लखनऊ : तमंचे की नोंक पर लूट लिए 8 सोलर पैनल

0
959

मलिहाबाद, लखनऊ। इलाके में घूम रहे बैखौफ चोरों ने विकास खण्ड़ कार्यालय को निशाना बना चौकीदार को बंधक बनाकर कार्यालय की छत पर लगे 8 सोलर पैनल आराम से खोलकर चले गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर चोरों की तलाश शुरू की लेकिन नाकामयाब रही।

तमंचा दिखाकर लूट ले गए सोलर पैनल
रविवार रात करीब एक बजे तक यहां का चौकीदार जदुनाथ प्रसाद वर्मा कार्यालय के बाहर तख्त पर बैठा रहा। मच्छर अधिक लगने से वह ब्लाक के एक कक्ष मे जाकर पंखे के नीचे लेट गया। उसी समय एक व्यक्ति उसके पास आकर उसे तमंचा दिखाकर कहने लगा कि अगर कुछ बोले तो तुरन्त गोली मार देंगे। डरा सहमा चैकीदार चुपचाप बैठा रहा। ब्लाक कमरे की छत पर लगे 8 सोलर पैनलों को उसके अन्य साथी आराम से खोलकर लेकर चम्पत हो गये।

बदमाश के पाया आया फोन, चले आओ कार्य पूरा हुआ
दो घण्टें चली इस चोरी की वारदात के बाद रात करीब 3 बजे बंधक बनाये बैठे व्यक्ति के पास फोन आया कि चले आओ कार्य पूरा हो गया। इस फोन के बाद वह आदमी भी चौकीदार को बंधनमुक्त कर भाग निकला। चौकीदार के अनुसार 15 मिनट तक वह बदहवास हालत मे कमरे मे पड़ा रहा। फिर तीन बार 100 नम्बर पुलिस को सूचना दी, तब मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। चौकीदार जदुनाथ प्रसाद वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने रिर्पोट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। यहां उल्लेखनीय है कि एक माह के अन्दर थाना क्षेत्र के अनेक गांवों मे चोरों ने करीब 2 दर्जन घरों मे चोरी की वारदातें कर लाखों के जेवर व नगदी पार कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here