गॉडफादर कैफे के मैनेजर की हत्या में मालिक गिरफ्तार

0
1166

लखनऊ(छविनाथ यादव)। तालकटोरा थाना की पुलिस ने कैसरबाग के नजरबाग स्थित क्लासिक अपार्टमेंट से गॉडफादर कैफे के मैनेजर प्रशांत पाण्डेय की हत्या करने वाले कैफे के मालिक मोहम्मद शैफ सलीम, उसके भाई मोहम्मद आमिर सलीम और शैफ की पत्नी जैनब को गिरफ्तार किया है। तीनों गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि शैफ का उसके कैफे के मैनेजर प्रशांत पाण्डेय से रुपये के लेन-देन में विवाद हो गया था। प्रशांत को शैफ और उसके भाई व पत्नी ने अपने अपार्टमेंट की छत पर बुलाकर मारा-पीटा और बाद में ऊपर से नीचे फेंक दिया था जिससे प्रशांत की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर, प्रशांत का एटीएम, आधारकार्ड, पैनकार्ड लेकर वे फरार हो गए थे जिससे कोई साक्ष्य घटना के संबंध में ना मिले।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक नगर पश्चिमी विकास चन्द्र ने उपनिरीक्षक आलोक सिंह के नेतृत्व में एक स्वाट टीम बनाकर मामले के खुलासे में लगाया गया। स्वाट टीम ने तालकटोरा थाने की पुलिस की मदद से साक्ष्य जुटाने शुरू किये और कम समय में ही घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई पंकज पाण्डेय की तहरीर पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here