Home लखनऊ लखनऊ में जमातियों को पनाह देने वाली मस्जिदों के आसपास के इलाका...

लखनऊ में जमातियों को पनाह देने वाली मस्जिदों के आसपास के इलाका होंगे सील

0
840

लखनऊ (छविनाथ)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस ने उन मस्जिदों के आसपास का इलाका सील करने की तैयारी कर ली है, जहां से जमाती पकड़े गए हैं। पुलिस ने रहमानी मस्जिद खंडारी बाजार, अमीनाबाद की मरकज वाली मस्जिद और तालकटोरा की मस्जिद के आसपास के इलाके में बेरिकेडिंग लगा दी है। इन इलाकों में बड़़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और पुलिस की टीमें इन इलाकों को सेनेटाइज करा रही हैं। पुलिस का कहना है कि इन इलाकों में तकरीबन 10 हजार से अधिक की आबादी है। पुलिस ने रहमानी मस्जिद में किसी के आने जाने पर रोक लगाने को कहा है। कसाई बाड़ा की अली जान मस्जिद के मुतवल्ली से पिछले दिनों हुई जमात में शामिल होने वाले लोगों का ब्यौरा मांगा गया है। 12 कोरोना संक्रमित लोगों से 500 से अधिक लोगों के संपर्क में आने की बात उजागर होने के बाद मेडिकल टीम ने शनिवार को भी इलाके को सेनेटाइज किया। सील किए गए कसाई बाड़ा के इलाके में बाहर से आने वाले लोगोंं को प्रवेेेेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here