लखनऊ(छविनाथ)। जंग में बड़ा दिल दिखाते हुए तमाम प्रदेशवासी आगे आए हैं। उन्होंने इस आपदा में व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार आर्थिक सहयोग सरकार को दिया है। गरीब-मजदूरों, किसान, वृद्ध और महिलाओं को भरण पोषण भत्ता देने के साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीजों का निश्शुल्क इलाज करा रही सरकार ने इस सहयोग को काफी अहम माना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहयोग देने वालों का आभार जताया है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री के पीडि़त सहायता कोष में आर्थिक सहयोग की अपील आमजन और संस्थाओं से की गई है। इसमें जमा होने वाली धनराशि से पीडि़तों को राहत दी जाएगी। दान देने वालों को आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 जी के तहत आयकर में छूट भी मिलेगी।