लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अगले वर्ष फरवरी माह में डिफेन्स एक्सपो-2020 का आयोजन होगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी को इसका नोडल अधिकारी नामित किया है।
मुख्य सचिव ने शुक्रवार को यहां बताया कि 05 से 08 फरवरी तक डिफेन्स एक्सपो-2020 का आयोजन होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक व्यवस्थायें एवं तैयारियां समय से कराने हेतु उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। श्री अवस्थी को नोडल अधिकारी नामित करते हुये मुख्य सचिव ने निर्देश दिये हैं कि आवश्यक तैयारियों हेतु विभागवार तिथियां निर्धारित कर समय से व्यवस्थायें सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने यह भी कहा है कि डिफेन्स एक्सपो-2020 के दौरान राजधानी की यातायात व्यवस्था बेहतर रहे, इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये, ताकि आम नागरिकों को आवागमन एवं डिफेन्स एक्सपो-2020 के अवलोकन में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये।
एक्सपो-2020 के आयोजन को लेकर मुख्य सचिव ने लोक भवन में आज संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान श्री तिवारी ने कहा कि इस भव्य आयोजन में बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधिमण्डल के अलावा तमाम बड़े निवेशक, उत्पादक, प्रदर्शक (एग्जीबिटर्स) शामिल होंगे, जिससे यूपी डिफेन्स काॅरीडोर को स्थापित करने की दिशा में गति मिलेगी। इसलिये इस आयोजन को सफल एवं भव्य बनाने हेतु कोई कोर कसर न उठा रखी जाये।
मुख्य सचिव ने बताया कि डिफेन्स एक्सपो-2020 के आयोजन हेतु 15 नवम्बर, 2019 से 05 मार्च, 2020 तक लखनऊ में वृन्दावन योजना के सेक्टर-15 को उप्र आवास विकास परिषद द्वारा आरक्षित कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल एवं सुचारु क्रियान्वयन हेतु विभिन्न कार्यों हेतु अलग-अलग टीम बनाने तथा उत्तर प्रदेश सरकार से अनुमोदित कराने के निर्देश भारत सरकार द्वारा दिये गये हैं। डिफेन्स एक्सपो की तैयारियों हेतु सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी समस्त तैयारियों के साथ एपेक्स कमेटी में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि यथाशीघ्र साइट- आफिस खोलकर स्थल पर आवश्यक कार्य प्रारम्भ करा दिये जायें। उन्होंने दो दिन के अंदर स्थल की आवश्यकतानुसार सफाई कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु अलग से फीडर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपीडा, अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव, आवास दीपक कुमार, आवास आयुक्त अजय चौहान सहित सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा लखनऊ के मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी उपस्थित थे।