लखनऊ। कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार देर रात से 13 अप्रैल तक 15 जिलों को सीज करने का फैसला लिया है। खबर सुनते ही लोग मार्केट में उमड़ पड़े। जहां जिसे जो भी सामान मिला वो उसे लेकर जाने लगा। राशन और दवा की दुकानों पर भीड़ उमडऩे लगी। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने अधिक संक्रमितों जिलों को बुधवार रात 12 बजे से 13 अप्रैल तक सील करने का फैसला किया है। इसमें भी उन क्षेत्रों में किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं रहेगी जहां पर संक्रमण अधिक है। सभी जगह पर कर्फ़्यू जैसी हालत रहेगी। कोई भी बाहर नहीं निकल सकेगा। लखनऊ में सदर, आइआइएम, नक्खास आदि इलाके शामिल हैं। सील की यह प्रक्रिया बुधवार रात 12 बजे के बाद लागू होगी। अब उत्तर प्रदेश में कोई भी 30 अप्रैल तक बिना मास्क के बाहर नहीं निकल सकेगा। 31 मई तक कोई बैंक किसी किसान को नोटिस नहीं जारी करेगा। वहीं लखनऊ के हॉट स्पाट पर खासतौर पर सख्ती की जाएगी। गुरुवार से लेकर लागतार चार दिन तक किसी भी वाहन को जिलों में बिना पास के प्रवेश नहीं मिलेगा। यह आदेश 13 अप्रैल की रात 12 बजे तक लागू रहेगा। यानी लगातार चार दिन। 15 जिलों लखनऊ, आगरा और गाजियाबाद जैसे बड़े जिले भी शामिल हैं। इसी के साथ यह भी आदेश दिया गया है कि 30 अप्रैल तक कोई भी बिना मास्क लगाए अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकेगा। पुलिस ने चलाई लाठियां
बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए बाजारों में भारी पुलिस बल तैनात हो गया। डालीगंज, रकाबगंज, अमीनाबाद, वजीरगंज समेत कई इलाकों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ आई। इसे कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने माइक से एनाउंसमेंट किया। वहीं कई जगह पुलिस ने लाठियां भी फटकारी। पुलिस कई दुकानें भी बंद करवाने में जुट गई। मुख्य सचिव आरके तिवारी का कहना है कि 15 जिलों को पूरी तरह सील नहीं किया जाएगा।
जहां संक्रमित मरीज ज्यादा हैं, उन्हें हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित कर उन्हें सील किया जाएगा। यह पाबंदी फिलहाल 13 अप्रैल तक के लिए की जा रही है। हर दिन समीक्षा होगी। 14 अप्रेल को सम्पूर्ण लॉकडाउन पर फैसला होने के बाद तय होगा कि सील की अवधि बढ़ेगी या नहीं। सरकार कोई भी अवसर लेना नहीं चाहती। हमने संक्रमितों की संख्या देखने के बाद एहतियातन यह सोचा है। लॉक डाउन में लापरवाही बरतने की रिपोर्ट के बाद ये फैसला लिया गया है। इसी को देखते हुए सरकार ने पास रद किये थे। लोग खाना बांटने के नाम पर सड़कों पर निकल रहे थे। कल रात नोएडा के स्लम एरिया में संदिग्ध पकड़े जाने के बाद सरकार को यह लगा कि मामला बिगडऩे लगा है। हाट स्पाट वाले क्षेत्र के निवासियों को जरूरी सामान होम डिलीवरी से दिया जाएगा। 15 जिलों को सील करने की सूचना पर काकोरी में अफरा तफरी बढ़ गई।
कस्बा की बाजार में भीड़ बढ़ गई ।इसके साथ दुकानदारों ने दाम भी बढ़ा दिया। कस्बा की किले का मैदान ,कटरा बाज़ार, काजीगढी, हौदा तालाब पर स्थित जनरल स्टोर में लोगो ने भीड़ लगा दी। वही सब्जी की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ बढ़ गई। लोगों ने बताया कि सब्जी की दुकानों पर अच्छा और खराब सब माल बिक गया। आलू के रेट 40 रुपये तक पहुँच गए। बाजार में बड़ी संख्या में लोग पहुँच गए। कस्बा की हर गली में लोग राशन व सब्जी खरीद कर लेते दिखे। लोगों ने अधिक मात्रा में सामग्री खरीदने की होड़ दिखी ।