लखनऊ । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद अलीगढ़ के इगलास में 1135.80 करोड़ रुपए की लागत की 355 विकासपरक परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक फलाहार की टोकरी भेंट की। साथ ही, 06 माह के बच्चे का अन्नप्राशन कराया। उन्होंने मॉडल शौचालय, आयुष्मान भारत, अन्त्योदय कार्ड, निराश्रित महिला, वृद्ध एवं दिव्यांगजन पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि योजनाओं के तहत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं चेक भी प्रदान किए।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया है, वह अलीगढ़ के विकास के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। अलीगढ़ ‘ताले एवं हार्डवेयरÓ उद्योग के लिए विश्व में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि विकास एवं लाभार्थीपरक योजनाओं में अलीगढ़ जनपद को विशेष स्थान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की लापरवाही की वजह से यहां के उद्योग धन्धे बन्दी के कगार पर थे, जिन्हें राज्य सरकार द्वारा ‘एक जनपद, एक उत्पादÓ योजना, डिफेन्स कॉरीडोर आदि के माध्यम से आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनभद्र जनपद में अपात्रों को जमीन के पट्टे दिए गए थे, जिन्हें निरस्त करते हुए गरीबों, आदिवासियों को कृषि भूमि एवं आवास हेतु आवंटित किया जा रहा हैै। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के 24 घण्टे में प्रदेश में अवैध बूचडख़ाने बन्द करा दिए गए। गोवंश की रक्षा के लिए पूरे प्रदेश में गो-आश्रय स्थल/गोशालाओं का निर्माण कराते हुए उनमें निराश्रित गोवंशों को रखा जा रहा है। निराश्रित गोवंश पालन को बढ़ावा देने के लिए चारा हेतु प्रति गाय 900 रुपए प्रतिमाह की दर से अनुदान की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने स्व0 महाराजा महेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के दृष्टिगत जनपद अलीगढ़ के ब्लॉक लोधा में महाराजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश के विकास के लिए शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण का होना आवश्यक है। वर्तमान सरकार के ढाई वर्ष की कार्यावधि में कहीं भी दंगा-फसाद नहीं हुआ है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर है। पूरी पारदर्शिता के साथ 02 लाख से अधिक नौजवानों को नौकरियां प्रदान की गयी हैं।