अब लखनऊ के रेलवे स्टेशनों पर नहीं बिकेगा केला , जाने कारण

0
826

लखनऊ। अब लखनऊ के रेलवे स्टेशनों पर आपको केले खाने को नहीं मिल सकेगा। दरअसल रेलवे अधिकारियों को लगता है कि चारबाग स्टेशन पर केले के छिलके कुछ ज्यादा ही गंदगी फैलाते हैं।
नियम तोड़ा तो होगी कार्रवाई
इसीलिए अधिकारियों ने एक अजीब फरमान सुनाते हुए आदेश दिया है कि लखनऊ के रेलवे स्टेशन पर केले की बिक्री प्रतिबंधित की जाती है। इतना ही नहीं अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी शख्स केले बेचते हुए पाया गया तो उस पर जुर्माना तो लगेगा ही साथ ही सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। केले की बिक्री बैन करने के पीछे प्रशासन ने दलील दी है कि इससे ज्यादा गंदगी होती थी अब स्टेशन में ज्यादा सफाई नजर आएगी।
प्रशासन के आदेश पर विक्रेता हुए नाराज
प्रशासन के इस आदेश के बाद केला विक्रेता नाराज हो गए हैं। विक्रेताओं का कहना है कि आदेश के बाद से हम लोग यहां पर केले नहीं बेच पा रहे हैं। विक्रेताओं का कहना है कि प्रशासन को गंदगी ही रोकनी है तो शौचालय, पानी की बोतलों और पैक किए हुए स्नैक्स पर प्रतिबंध लगाए। विक्रेताओं का कहना है केले सबसे सस्ते, स्वास्थ्यवर्द्धक और सुरक्षित फल हैं जिसका उपयोग कोई सफर के दौरान कर सकता है। यह कहना बेतुका है कि केले से गंदगी फैलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here