लखनऊ । प्रदेश में तब्लीगी जमात के कारण कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफे की बीच इनकी अभी भी तलाश जारी है। राज्य में रविवार तक 41 जिलों से 480 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। कुल पॉजिटिव पाये गये मरीजों में 270 मरीज तब्लीगी जमात के हैं। इस तरह कुल मरीजों में पचास प्रतिशत से भी ज्यादा जमात से सम्बन्धित है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि निजामुद्दीन मरकज में सम्मिलित होने वाले विभिन्न जनपदों के 2,461 लोगों को चिह्नित कर 2,267 व्यक्तियों को क्वारेंटाइन किया गया है। 01 फरवरी, 2020 के बाद विदेशी तब्लीगी व्यक्ति जो प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आये और मौजूद हैं,उनकी संख्या 325 है। इन सभी का चिकित्सकीय परीक्षण करके क्वारेंटाइन किया गया है। तब्लीगी जमात के 44 विदेशी सदस्यों पर एफआईआर दर्ज की गई है तथा 259 पासपोर्ट जब्त किये गये हैं। 66 व्यक्ति नेपाली नागरिक हैं।
राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने प्रयोगशालाओं की संख्या में भी इजाफा करने का काम किया। इसकी बदौलत प्रदेश में टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। अब तक 11,821 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें से 11,341 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
इसके साथ ही प्रदेश के हॉट स्पॉट क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को 1085 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ एवं व्यक्तियों के द्वारा दूध वितरित किया जा रहा है। फल एवं सब्जी वितरण के लिए कुल 1,803 वाहन लगाये गये हैं इन क्षेत्रों में 1,913 व्यक्तियों एवं 1447 प्रोविजनल स्टोर के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है। हॉट स्पॉट क्षेत्रों के लिए 110 सामुदायिक किचन संचालित हैं।