दिल्ली से यूपी और बिहार के लिए निकली भीड़, भेजी गईं 1731 बसें

0
1161

लखनऊ(छविनाथ)। यूपी और बिहार के लिए निकली भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने 1731 बसों को गाजियाबाद रवाना कर दिया है। कई बसें वहां पहुंच भी गई हैं। रात तक सारी बसें कौशांबी, आनंद विहार बस स्टेशन के बाहर और लालकुआं स्थित यात्री पिकिंग प्वाइंट पर पहुंच जाएंगी। परिवहन निगम अधिकारियों ने बताया कि डिमांड के मुताबिक बसों को भेज दिया गया है। प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने बताया कि दोपहर तक 1000 बसों को यात्रियों को लाने के लिए प्रशासन के निर्देश पर भेज दिया गया था। शाम तक करीब 1731 बसों को भेज दिया गया है। रोडवेज के गाजियाबाद क्षेत्र से 196 बसें, मेरठ 106, सहारनपुर 169, बरेली 127, हरदोई 202, आगरा, 134 अलीगढ़ 200, मुरादाबाद 154, इटावा 237, कानपुर 146 और नोएडा से 60 बसों को रवाना किया गया है। देर शाम तक कुछ और बसें भेजी जाएंगी। देर रात तक सभी बसें बार्डर स्थित बस स्टेशनों पर पहुंच जाएंगी। रोडवेज अधिकारियों से पानी और खानपान की सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here