लखनऊ के 12 हॉटस्पॉट, कुछ आंशिक तो कुछ पूरी तरह होंगे सील

0
621

लखनऊ। राजधानी में चार आंशिक और आठ इलाकों को पूर्ण रूप से सील करने का फैसला लिया गया है। शासन के निर्देश पर इन इलाकों को चिंहित कर लखनऊ पुलिस ने बुधवार को रिपोर्ट सौंप दी। इसके बाद कुल 12 इलाकों को पूरी तरीके से सील करने के आदेश जारी हुए। इनमें कई इलाके ऐसे हैं, जिसे पुलिस ने पहले से ही सील कर दिया था। पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय के मुताबिक सील किए गए इलाके मेंं लोगों को घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। आवश्यक सामग्री लोगों के दरवाजे तक पहुंचाई जाएगी। इसके अलावा पहले से सील किए गए कसाई बाड़ा सदर स्थित अली जान मस्जिद, मोहम्मदी मस्जिद वजीरगंज, फूलबाग और नजरबाग मस्जिद, कैसरबाग, मोहम्मदिया मस्जिद, मुजम्मिल नगर सहादतगंज, पीर मस्जिद तालकटोरा इलाके को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है। इन इलाकों में कफयू जैसी स्थिति है। यहांं न तो कोई बाहर से जा सकता है और न ही वहां के रहने वाले व्यक्ति को कहीं और जाने की इजाजत है।
राजधानी पुलिस ने जिन इलाकों को आंशिक रूप से सील करने का निर्णय लिया है, उनमें गोमतीनगर का विजय खंड, मेट्रो स्टेशन मुंशीपुलिया, अलीना एंक्लेव खुर्रमनगर और आइआइएम पॉवर हाउस का इलाका शामिल है। इन इलाकोंं में रहने वाले लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। राजधानी पुलिस ने बुधवार को कुछ इलाके चिंहित किए, जिन्हें पूरी तरीके से सील किया गया है। इनमें खजूर वाली मस्जिद त्रिवेणी नगर, और रजौली मस्जिद, गुडंबा के आसपास का इलाका शामिल है। इन
इलाकों में जमात के लोग ठहरे थे और वहां रहने वाले लोगों के संपर्क में आए थे। एहतियात के तौर पर पुलिस ने दोनों इलाकों को सील करने का निर्णय लिया। लॉक डाउन में सभी आवश्यक सामग्री लोगों के लिए उपलब्ध मिलेगी। सील किए गए इलाके में निजी एजेंसियों के माध्यम से लोगों को दवाई, दूध, राशन, सब्जी व अन्य सामान दरवाजे तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान लोगों को घर से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। आपातकाल की स्थिति में लोग 112 पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं। इसके अलावा अन्य सभी इलाकों में लॉक डाउन का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। पूर्व की तरह अन्य इलाकों में राशन, सब्जी, दूध, मेडिकल स्टोर समेत अन्य आवश्यक सामानों की दुकानें खुलेंगी। पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।पुराने लखनऊ समेत उन सभी इलाकों में पुलिस ने बेरिकेडिंग की है, जिन्हें सील किया गया है। पुलिस आयुक्त ने बुधवार को इन इलाकों में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। इलाकों में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों से सती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस आयुक्त का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति शासन के आदेशों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाएगी। सभी हॉट स्पॉट स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इंदिरानगर सेक्टर 17 में बुधवार शाम थाईलैंड की तीन युवतियां एक कमरे में मिलीं। युवतियों ने पांच फरवरी को वहां किराए पर कमरा लिया था। आसपास के लोगों ने युवतियों को देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। इंस्पेक्टर गाजीपुर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर छानबीन की। पुलिस का कहना है कि टूरिस्ट वीजा पर तीन युवतियां लखनऊ आई थी। लॉक डाउन होने के कारण तीनों बाहर नहीं जा सकीं। युवतियों के पास से पासपोर्ट और वीजा मिला है, जो नवंबर 2020 तक वैध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here