लखनऊ । बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.संजय सिंह ने नेशनल फॉर्मेसी वीक में अपने विश्वविद्यालय के छात्रों के रक्तदान शिविर में पहुंचकर उत्साहवर्धन किया।
अंबेडकर विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन हेल्थ सेंटर, एचडीएफसी बैंक और एसजीपीजीआई के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। विवि के कुलपति प्रो. संजय सिंह शिविर में पहुंचे तो एचडीएफसी बैंक के मैनेजर दीपक ने उनका स्वागत किया। कुलपति ने रक्तदान कर रहे विद्यार्थियों से बातचीत की और उन्हें प्रोत्साहित किया। इस दौरान विवि के हेल्थ सेंटर के डॉक्टर विकास ने कुलपति को बताया कि शिविर में विवि के कुल 40 विद्यार्थियों और कर्मचारियों, शिक्षकों ने रक्तदान किया है।
शिविर की संयोजिका प्रो.शुभिनि सर्राफ ने बताया कि नेशनल फॉर्मेसी वीक के तहत हर बार वि.वि. के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अलग अलग कार्यक्रम किये जाते हैं, जिसमे हम लोगों में डेंगू से बचाव, रक्तदान के फायदे जैसे स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर जागरूकता फैलाते हैं। हम विद्यार्थियों को समाज के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं।