लखनऊ । लखनऊ में तीन नवम्बर को इनामी कुख्यात अपराधी सचिन पाण्डेय के हुए एनकाउंटर की मजिस्टीरियल जांच के आदेश गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दे दिये। यह जांच अपर नगर मजिस्ट्रेट (पंचम) एसपी सिंह करेंगे।
अपर नगर मजिस्ट्रेट (पंचम) एसपी सिंह ने अपराधी सचिन के एनकाउंटर की मजिस्टीरियल जांच को सम्भालते ही एक बयान में कहा कि सचिन पाण्डेय के प्रकरण में किसी भी तरह की कोई जानकारी जो कोई देना चाहता हो, उनसे मिलकर 15 दिनों के भीतर दे सकता है।
उन्होंने कहा कि जानकारी देने वाले को मौखिक या लिखित बयान देते हुए साक्ष्य प्रस्तुत करना होगा। इसके लिए वह कलेक्ट्रेट के कक्ष संख्या-45 में आकर सम्पर्क कर सकता है। सिर्फ अवकाश वाले दिन ना आये।
बता दें कि लखनऊ के एमिटी कालेज के सामने विनम्र खण्ड में कुख्यात सचिन को पकड़ते वक्त पुलिस मुठभेड़ हुई थी और जिसमें एसटीएफ की तरफ से आत्मरक्षार्थ चली गोली से सचिन घायल हो गया था। जिसे 108 एम्बुलेंस बुलाकर नजदीकी राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।