टेक्नोलॉजी: VIVO NEX 3 5G , इस महीने में लॉन्च हो सकता है

0
731

चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने वीवो नेक्स को लाॅन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए वीवो नेक्स-2 लाॅन्च किया। गौरतलब है कि फुल-स्क्रीन डिस्प्ले और पॉप-अप सेल्फी कैमरा होने की वजह से वीवो नेक्स काफी चर्चा में रहा था। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए वीवो अपने आगामी नेक्स सीरीज के फोन में 5जी वेरियंट को लॉन्च कर सकती है। अंग्रेजी वेबसाइट जीएसएम एरेना के मुताबिक, सितंबर में वीवो अपना नेक्स 3 फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च कर सकता है। हालांकि सितंबर में लॉन्च करने की बात चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर एक सूचना से मिली है। हालांकि इसमें लॉन्च तारीख, स्पेसिफिकेशन और कीमत की कोई जानकारी नहीं है।

फोन में डिस्प्ले पर कर्व्ड होगा
एक स्केच के अनुसार मानें तो वीवो के इस फोन में डिस्प्ले पर कर्व्ड होगा, जिस प्रकार का कर्व्ड हाल ही में वनप्लस 7प्रो में देखने को मिला था। यह स्केच दो सप्ताह पहले जारी किया गया था। साथ ही इस फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप हो सकता है। साथ ही इसमें 100 फीसदी स्क्रीन रेश्यो देखने को मिलेगा, जो सामने की तरफ स्क्रीन और फोन बॉडी के अनुपात को दर्शाता है। 100 फीसदी स्क्रीन रेश्यो से मतलब है कि कंपनी की तरफ फुल व्यू डिस्प्ले देगी, जो देखने में बेहद ही आकर्षक होगी।

फोन में होगा लेटेस्ट प्रोसेसर
अब तक लीक हुई स्पेसिफिकेशन के मुताबिक इस फोन में स्नैपड्रैगन 855 या फिर उससे नया 855प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है और 5जी स्पीड के लिए एक्स 5मॉडर्न का इस्तेमाल किया गया है। बताते चलें कि क्वालकॉम ने अपने फ्लैगशिप चिप के नए वर्जन स्नैपड्रैगन 855 प्लस को लॉन्च कर दिया है। इसमें आठ कोर क्रियो 485सीपीयू दिया गया है, जो अब 2.96 गीगाहट्र्ज क्लोक्ड स्पीड दे सकेगा, इससे पहले वर्जन की अधिकतम स्पीड 2.84 गीगाहट्र्ज होती थी। साथ ही इसमें एंड्रेनो 640 जीपीयू दिया गया है, जो ग्राफिक्स का प्रदर्शन 15 फीसदी तक बेहतर कर देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here