भारत में दो धमाकेदार स्मार्टफोन लांच हुए , कीमत सिर्फ पांच और सात हजार

0
691

नई दिल्ली। ग्राहकों को लुभाने के लिए हांगकांग की कंपनी ट्रांसन होल्डिंग्स के ब्रांड टेक्नो मोबाइल ने आज भारतीय बाजार में दो धमाकेदार स्मार्टफोन को लांच किया है। कंपनी ने ‘स्पार्क’ सीरीज में दो एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स – स्पार्क गो और स्पार्क 4 एयर लांच किए। स्पार्क गो की कीमत 5,499 रुपये हैं और इस फोन में 2 जीबी रैम तथा 16 जीबी स्टोरेज है। इसके साथ ही स्पार्क 4 एयर की कीमत 6,999 रुपये है। जबकि इस फोन में 3 जीबी रैम तथा 32 जीबी स्टोरेज मिलेगा।

और क्या है फोन में खास
इन दोनों डिवाइसों में 6.1 इंच का एचडीप्लस डिस्प्ले है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 19.5 : 9 है तथा स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85 फीसदी है तथा इस हाईओएस 5 पर चलता है, जो एंड्रायड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इन डिवाइसों में एआई रीड मोड दिया गया है, जो स्क्रीन की ब्राइटनेस और कलर्स को स्वचालित रूप से समायोजित कर देते हैं। ये फोन खुदरा दुकानों पर उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here