पेट्रोल और डीजल के दाम में हुई कटौती , कच्‍चे तेल में भी आई गिरावट

0
599

नई दिल्‍ली। पिछले दो दिन की स्थि‍रता के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों(ओएमसी) ने पेट्रोल की कीमत में छह पैसे और डीजल की कीमत में पांच पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। ओएमसी देशभर में प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल बदले हुए रेट को लागू करती है।
देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल ग्राहकों को क्रमश: 72.01 रुपये, 77.67 रुपये, 74.71 रुपये और 74.80 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर उपलब्‍ध है। दूसरी ओर चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल के लिए क्रमश: 65.30 रुपये, 68.46 रुपये, 67.68 रुपये और 68.99 रुपये प्रति लीटर के दर पर मिल रहा है।
अब दिल्ली से सटे क्षेत्र नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानते हैं। नोएडा में आज पेट्रोल 73.92 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, डी़जल यहां 65.58 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है। उधर गुरुग्राम में आज पेट्रोल 72.13 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 64.70 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है।
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चा तेल हुआ सस्‍ता
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चा तेल डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड में गिरावट दर्ज की गई। दोनों ही ब्रांड डब्ल्यूटीआई क्रूड और ब्रेंट क्रूड में आधा फीसदी की गिरावट के साथ क्रमश: 55.50 डॉलर प्रति बैरल और 60 डॉलर प्रति बैरल के दर पर कारोबार करते देखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here