GST सालाना रिटर्न दाखिल करने की तारीख 31 अक्‍टूबर तक बढ़ी

0
730

नई दिल्‍ली। सरकार ने कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए GST सलाना रिटर्न और ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की तिथि को एक महीना और बढ़ा दिया है। केंद्रीय अप्रत्‍यक्ष कर एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड (CBIC) ने बुधवार को ट्वीट करके ये जानकारी दी।

CBIT ने ट्वीट कर बताया है कि आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर चुनाव आयोग से उचित मंजूरी हासिल करने के बाद केंद्र सरकार ने GSTR-9 और GSTR-9C के तहत वार्षिक रिटर्न दाखिल करने की तय तारीख 30 सितंबर, 2020 से बढ़ाकर 31 अक्टूबर, 2020 तक कर दिया है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी सरकार ने मई में 2018-19 के लिए सालाना GST रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को सितम्‍बर, 2020 तक 3 महीने के लिए बढ़ाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here