यूपी: योगी सरकार का अब तक का सबसे बड़ा प्रशा​सनिक फेरबदल, 222 वरिष्ठ PCS का किया तबादला, देखें लिस्ट

0
1436

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने किया सबसे बड़ा प्रशा​सनिक फेरबदल, 222 वरिष्ठ पीसीएस ट्रांसफर किए गए, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए प्रदेश के 222 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए.इनमें रायबरेली के एडीएम शत्रोहन वैश्य को गोरखपुर की दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में कुलसचिव बनाया गया है. वहीं सुधा वर्मा अपर आयुक्त वाणिज्य कर, जबकि चंद्र प्रकाश गाजियाबाद नगर निगम के नगर आयुक्त बनाए गए हैं. इनके अलावा प्रदेश के दर्जनों जिलों ​और विकास प्राधिकरणों के सचिव ट्रांसफर कर दिए गए हैं.

इस फेरनबदल में रामभरत तिवारी एडीएम न्यायिक रामपुर बनाए गए हैं। सतीश कुमार को अपर आयुक्त मुरादाबाद बनाया गया है। सुधा वर्मा अपर आयुक्त वाणिज्य कर लखनऊ बनाई गई हैं। भरत जी पांडे अपर आयुक्त बस्ती बने हैं। सत्रोहन वैश्य कुलसचिव गोरखपुर विवि बने हैं। निधि श्रीवास्तव एडीएम प्रशासन आगरा बनाई गई हैं।

चंद्र प्रकाश नगर आयुक्त गाजियाबाद बने हैं। इसके आलावा चंद्रपाल तिवारी को झांसी, जैनेंद्र जैन को फर्रूखाबाद, इंदू भूषण वर्मा को जौनपुर, छोटेलाल मिश्रा को मथुरा, शीतला प्रसाद यादव को फिरोजाबाद, गिरीश कुमार को बुलंदशहर और अमृतलाल बिंद को अपर नगर आयुक्त नगर निगम कानपुर बनाया गया है. वहीँ उदय प्रताप सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बरेली बनाया गया है. मनोज कुमार पाण्डे को बलिया, दिलीप त्रिगुणायत को आगरा और मनोज कुमार राय को एडीएम वाराणसी बनाया गया है.

 रविशंकर गुप्ता एडीएम इलाहाबाद बनाए गए हैं. सत्यप्रकाश पटेल को एडीएम मेरठ, महेंद्र सिंह को एडीएम बदायूं बनाया गया है. इसके आलावा संजय कुमार सिंह यादव को विशेष सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य, जंग बहादुर यादव को उपभूमि व्यवस्था आयुक्त और उमाकांत त्रिपाठी को अपर आयुक्त लखनऊ बनाया गया है. साथ ही, मंडल पुष्पराज सिंह को अपर नगर आयुक्त मेरठ, विनोद कुमार सिंह को अपर जिलाधिकारी सहारनपुर, उदयभानू त्रिपाठी को विशेष सचिव नियुक्ति कार्मिक विभाग, राकेश कुमार पटेल को नगर मजिस्ट्रेट सीतापुर, राज कुमार को नगर मजिस्ट्रेट बदायूं और संजय कुमार सिंह को अपर नगर आयुक्त इलाहाबाद बनाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here