योगी सरकार ने बदला लखनऊ के हुसड़िया चौराहे और कई सड़कों के नाम…

0
826

लखनऊ।  यूपी में योगी सरकार के गठन के बाद प्रदेश में कई बड़े बड़े बदलाव नजर आने लगे हैं. कहीं एंटी रोमियो स्क्वॉड ने तो कहीं सफाई अभियान ने सरकारी दफ्तरों की दशा. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला, जब योगी सरकार ने चार चौराहों के नाम बदल दिए. वहीं सूत्रों की माने तो आने वाले वक्त में योगी सरकार और भी कुछ चौराहों के नाम बदल सकते हैं.

  • -विधानसभा मार्ग का नाम अब ‘बाबा साहब आंबेडकर मार्ग‘ रखा होगा।
  • -विधानसभा गेट नम्बर 7 का नाम “राजा विजय कुमार त्रिपाठी मार्ग” होगा।
  • -गोमती नगर के मालिक टिम्बर का नाम बदलकर “शहीद भगत सिंह चौक“।
  • -गोमती नगर के ही हुसड़िया चैराहे का नया नाम “शहीद चंद्रशेखर चौक” रखा गया है।
  • बता दें, कि लखनऊ के विधानसभा गेट नम्बर-7 का नाम बदलकर ‘राजा विजय कुमार त्रिपाठी मार्ग’ रख दिया गया है.
    गोमती नगर के मलिक टिम्बर का नाम बदलकर ‘शहीद भगत सिंह चौक’ रखा गया है. गोमती नगर के ही हुसड़िया चौराहे का नया नाम ‘शहीद चंद्रशेखर चौक’हो गया. वहीं अब विधानसभा का नाम ‘बाबा साहब अम्बेडकर मार्ग’ से जाना जाएगा.

    राजधानी लखनऊ में कई चौराहों के नाम बदले गए हैं। मार्गों के नाम बड़ी हस्तियों के नाम पर रखे गए हैं।
    बदले गए मार्गों में विधानसभा मार्ग, विधानसभा गेट नम्बर 7, गोमती नगर के मालिक टिम्बर, हुसड़िया चौराहा शामिल हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here