नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स का AN-32 एयरक्राफ्ट चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के रास्ते में अचानक गायब हो गया है। इस एयरक्राफ्ट में 29 लोग सवार थे।
एयरक्राफ्ट ने सुबह 9 बजे चेन्नई के टमबरम एयरबेस से उडा़न भरी थी। एयरफोर्स के लिए यह नियमित रूप से हर सप्ताह होने वाली अपनी उड़ान पर था। नेवी, एयरफोर्स और कोस्टगार्ड ने एक बड़ा सर्च ऑपरेशन इसे तलाशने के लिए शुरू कर दिया है।
रूस में निर्मित AN-32 एयरफोर्स के लिए सबसे विश्वसनीय साधनों में से एक माना जाता है। छोटे एयरस्ट्रिप पर लैंड करने और वहां से टेकऑफ की क्षमता इसकी बड़ी खूबी है। इंडियन एयरफोर्ट के पास इस वक्त तकरीबन 100 AN-32 एयरक्राफ्ट हैं।