लखनऊ (छविनाथ यादव)। भारतीय सेना में सैनिक जनरल ड्यूटी के रूप में महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली की प्रक्रिया लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं कॉलेज के स्टेडियम में चल रही है।
इस भर्ती रैली के दूसरे दिन शुक्रवार को बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफरनगर, सहारनपुर, शामली, अमरोहा, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, रामपुर, हापुड़, मैनपुरी, एटा, इटावा, झांसी, जालौन, ललितपुर, आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, हाथरस, कासगंज और मथुरा जिले की 448 बालिका अभ्यर्थियों ने भाग लिया। सैनिक जनरल ड्यूटी के रूप में महिला सैन्य पुलिस भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड से चयनित 4458 महिला अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है। इस भर्ती में बालिकाओं को निर्धारित समय में 1.6 किमी की दौड़ के साथ-साथ तीन फीट की ऊंची कूद एवं 10 फीट की लम्बी कूद में आर्हता पूरी करनी है। 14 सितम्बर प्रदेश के जौनपुर, सोनभद्र, वाराणसी, गाजीपुर, संतरविदास नगर, मिर्जापुर, चंदौली, आजमगढ़, गोरखपुर, मऊ, देवरिया, बलिया तथा उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, उधमसिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी-गढ़वाल, रूद्रप्रयाग, टेहरी-गढ़वाल एवं उत्तरकाशी जनपदों की बालिका अभ्यर्थी भाग लेंगी।