लखनऊ। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुलखान सिंह ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि प्रदेश में कानून का राज होगा, पुलिसवालों को काम करने की पूरी आजादी होगी। गोरक्षा के नाम पर किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा, गुंडागर्दी खत्म की जाएगी।
डीजीपी सुलखान सिंह ने इस पद का चार्ज लेते ही अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी है। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था से लेकर यूपी पुलिस के हर अधिकारी व जवान का समस्याओं का निदान करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकी और संदिग्ध आतंकी हमलों का जवाब देने के लिए यूपी पुलिस को पूरी तरह से तैयार है।
- पुलिस वालों के खिलाफ शिकायत पर होगी कार्रवाई
डीजीपी सुलखान सिंह से पुलिस वालों के रिश्वत लेने पर सवाल किया गया। उन्होंने कहा कि अगर किसी पुलिसवालों के खिलाफ ऐसी कोई भी शिकायत आती है, तो उस पर कार्रवाई होगी।
- निष्पक्षता पर विशेष ध्यान
डीपीजी सुलखान सिंह ने कहा कि हमारी प्राथमिकताओं में निष्पक्षता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। किसी भी शिकायत पर निष्पक्ष जांच होगी।
- कानून का खौफ
डीजीपी सुलखान सिंह से पूछा गया कि क्या प्रदेश में अब अपराधियों में पुलिस का खौफ होगा। उन्होंने जवाब में कहा कि ‘खौफ पुलिस का नहीं कानून का बनाया जाएगा’।
- शत-प्रतिशत दर्ज होंगे केस
डीजीपी ने कहा कि थानों में आने वाली शिकायतें शत-प्रतिशत दर्ज की जाएंगी। किसी को भी मुकदमा दर्ज कराने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
- एंटी रोमियो स्क्वॉड
डीजीपी ने कहा कि एंटी रोमियो स्क्वॉड के अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। इसे फिलहाल बंद करने की कोई योजना नहीं है। इस स्क्वॉड को व्यवस्थित तरीके से संचालित किया जाएगा। वहीं बेवज़ह किसी को परेशान नहीं किया जाएगा।
- पुलिस पर नहीं चलेगा कोई दबाव
डीजीपी सुलखान सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि यूपी पुलिस पर राजनीतिक या अन्य किसी तरह का दबाव नहीं चलेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि राजनीतिक लोगों की समस्या जरुर सुनी जाएगी।
- अधिकारियों पर पूरा भरोसा
डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा कि उन्हें यूपी पुलिस के सभी अधिकारियों पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ट्रेंड है। ऐसे में मुझे पूरी उम्मीद है कि वह अच्छा काम करेंगे।
- काम करने की पूरी आजादी
डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा कि अधिकारियों को काम करने के लिए पूरी आजादी मिलेगी। उन पर बेवज़ह का दबाव नहीं बनाया जाएगा।
- पुलिसवालों की सेहत का ख्याल
डीजीपी ने एक सवाल पर कहा कि यूपी पुलिस के सभी अधिकारियों व जवानों को वीक ऑफ व छुट्टी देने की व्यवस्था भी ठीक की जाएगी। बता दें कि फिलहाल यूपी पुलिस में छुट्टी व्यवस्था ठीक न होने से पुलिसवालों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।
- योग्यता के आधार पर होगी तैनाती
डीजीपी ने कहा कि केवल योग्यता को ध्यान में रखते हुए तैनाती की जाएगी। ताकि किसी भी अधिकारी व पुलिकर्मी का मनोबल काम न हो। वहीं गलत काम करने वाले पुलिसवालों पर कार्रवाई होना तय है।
- आतंकवाद से जुड़ी चुनौती
डीजीपी सुलखान सिंह ने शनिवार को पदभार संभालते ही कहा कि यूपी पुलिस आतंकवाद से जुड़ी हर चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि हमारी इंटेलिजेंस टीमें आतंकी नेटवर्क को खत्म करने में जुटी हुई हैं। साथ ही इस पर हालिया घटनाओं को देखते हुए और भी कड़ाई से काम किया जाएगा। हमारी इंटेलिजेंस टीम इस पर नज़र रख रही है।
- डीजीपी पद खुद में बड़ी जिम्मेदारी
डीजीपी सुलखान सिंह ने पदभार संभालते ही कहा कि यूपी पुलिस का यह पद अपने आप में ही एक बड़ी चुनौती है। वह इससे जुड़ी हर जिम्मेदारी को पूरा करेंगे।
- पीड़ित की समस्या सुनेंगी पुलिस
डीजीपी सुलखान सिंह ने बताया कि पुलिस अधिकारी भी पीड़ितों की समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने बताया कि सभी अधिकारी एक निश्चित समय पर अपने ऑफिस में पीड़ितों की समस्याएं सुनेगें। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उचित कदम उठाएंगे।