उत्तर प्रदेश के दो मेडिकल छात्रों की यूक्रेन में हत्या, एक घायल, पढ़े पूरी खबर

0
581

लखनऊ। यूक्रेन में उत्तर प्रदेश के तीन मेडिकल छात्रों पर कल तड़के हमला किया गया। इनमें मुजफ्फरनगर के प्रणव शांडिल्य व गाजियाबाद के अंकुर सिंह ने दम तोड़ दिया जबकि आगरा का इंद्रजीत चौहान गंभीर रूप से घायल है।
यूक्रेन की राजधानी कीव में उत्तर प्रदेश के तीन मेडिकल स्टूडेंट्स पर कल तड़के हमला हुआ था। मृतकों में प्रणव शांडिल्य (मुजफ़्फरनगर) और अंकुर सिंह (गाजियाबाद) हैं। इस हमले में आगरा के इन्द्रजीत चौहान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनका इलाज अभी चल रहा है। तीनों छात्र भारत से मेडिकल की पढाई करने यूक्रेन गये थे।
पुलिस ने एक महिला समेत तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। यह तीनों बिना पासपोर्ट के स्लोवाक बॉर्डर क्रॉस करने के प्रयास में थे। पुलिस ने इनके पास से इंडियन स्टूडेंट्स के पासपोर्ट के साथ चाकू भी बरामद किया है। विदेश मंत्रालय ने स्टूडेंट्स पर हुए हमलों की निंदा करते हुए इंडियन दूतावास को यूक्रेन सरकार के साथ आपत्ति दर्ज कराने का निर्देश दिया है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक तीनों छात्रों पर चाकू से हमला किया गया था। इनके शवों को भारत लाया जा रहा है।

प्रणव के पिता पत्रकार
मुजफ्फरनगर के प्रेमपुरी में निवासी प्रणव शांडिल्य के पिता पेशे से पत्रकार हैं। वह अपना साप्ताहिक अखबार शांडिल्य टाइम्स निकालते हैं। प्रवण यूक्रेन में एमबीबीएस अंतिम वर्ष का छात्र था। प्रणव की मौत की सूचना एंबेसी के माध्यम से मिलते ही उसके घर के लोगों में कोहराम मच गया है। परिवार के लोग दिल्ली जाने की तैयारी में हैं।

– पकड़े गए तीनों आरोपी बिना पासपोर्ट के स्लोवाक बॉर्डर क्रॉस करने की कोशिश में थे।
– पुलिस ने उनके पास से इंडियन स्टूडेंट्स के पासपोर्ट और चाकू बरामद किया है।
– वहीं, फॉरेन मिनिस्ट्री ने स्टूडेंट्स पर हमले की निंदा करते हुए इंडियन एम्बेसी को यूक्रेन सरकार के साथ आपत्ति दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
– मिनिस्ट्री के मुताबिक, छात्रों पर चाकू से हमला किया गया था।

10 अप्रैल को इंडियन एम्बेसी ने ट्वीट कर दी जानकारी

– पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार की है। जब उजगोरोड में अपार्टमेंट में 2 स्‍टूडेंट्स की डेड बॉडी और एक शख्स जख्मी हालत में मिला।
– तीनों उजगोरोड मेडिकल कॉलेज में स्टूडेंट थे। प्रणव थर्ड ईयर तो अंकुर फोर्थ ईयर का स्‍टूडेंट था।
– इंडियन एम्बेसी ने इसकी जानकारी ट्वीट कर 10 अप्रैल को दी थी।
– फॉरेन मिनिस्ट्री ने कहा, “इस मामले में एम्बेसी लोकल पुलिस और यूनिवर्सिटी के कॉन्टैक्ट में है।”

दोनों की बॉडी को इंडिया भेजने की तैयारी

– मिनिस्ट्री ऑ‍फ एक्‍सटर्नल अफेयर्स के ऑफिशियल स्पोक्सपर्सन विकास स्वरूप ने बताया कि एम्बेसी ने मृतक स्टूडेंट्स के परिवारवालों से बात की है।
– दोनों की बॉडी को इंडिया भेजने के लिए सारी फॉरमैलिटीज को पूरा करने के लिए जरुरी एक्शन लिए जा रहे हैं।
– इंडियन स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर एम्बेसी यूक्रेन के फॉरेन ऑफिस से संपर्क में है।

परिवार ने की शव लाने की मांग

– प्रणव के परिजनों ने भारत सरकार से उनके बेटे के शव को जल्द भारत लाने की मांग की है।
– साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
– प्रणव के पिता परमेश शर्मा ने बताया कि लूट के बाद प्रणव की हत्या की गई है। अब तक भारत सरकार या लोकल प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने उनसे संपर्क नहीं किया है।
– हमें जो भी जानकारी मिल रही है, वो हमारे पर्सनल रिलेशंस पर मिल रही है।

पिछले साल घर आया था प्रणव

– प्रणव पिछले साल अगस्त में अपने परिवार से मिलने आया था।
– वह एमडी की पढ़ाई करने के बाद यूएस जाने की प्लानिंग कर रहा था।
– उसके दो भाई और एक बहन हैं। बहन कामाक्षी ने भी यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई पूरी की है और मुजफ्फरनगर में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डॉक्टर है।
– वहीं, प्रणव का छोटा भाई मुकुल दिल्ली में वकालत कर रहा है।

चार दिन पहले हुई थी बात

– 1992 में जन्मे प्रणव मुजफ्फरनगर के एसडी पब्लिक स्कूल से इंटर की पढ़ाई की थी।
– मृतक के पिता प्रमेश शर्मा ने बताया कि 2008 में प्रणव यूक्रेन गया था।
– उन्‍होंने बताया कि प्रणव से मेरी बात 4 दिन पहले हुई थी।
– अंकुर और इंद्रजीत उसके रूममेट थे।
– उन्हें सोमवार शाम वहां के केयरटेकर अमरीक सिंह से सूचना मिली कि 10 अप्रैल की रात में कुछ चोर उनके रूम में लूट के इरादे से घुसे थे।
– चोरों ने चाकुओं से गोदकर तीनों को घायल कर दिया।
– प्रमेश ने बताया कि बड़ा बेटा यूक्रेन एम्बेसी के संपर्क में है। मामले में जांच के लिए एप्लीकेशन दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here