बुन्देलखण्ड के झांसी जिले में तैनात आईपीएस गरिमा सिंह बनीं IAS

0
953

लखनऊ. सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2015 के नतीजे घोषित हो गए हैं। यह नतीजे यूपीएससी की वेबसाइट http://upsc.gov.in/ पर उपलब्ध हैं। इसमें कुल 1078 कैंडीडेट्स पास हुए हैं। संघ लोक सेवा आयोग 2015 में टीना ढाबी ने पूरे देश में पहला और अतहर आमिर उल शफी खान ने दूसरा स्थान हासिल किया है। झांसी की एसपी सिटी आईपीएस गरिमा सिंह का भी चयन हुआ। उनकी 55वीं रैंक है। इससे पहले वह राजधानी लखनऊ में ट्रेनिंग के दौरान अलीगंज क्षेत्र की सीओ के पद पर तैनात थीं।

वहीं वाराणसी की अर्तिका सिंह ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। राजधानी लखनऊ के राहुल रत्नम पांडे और सिद्धार्थ वर्मा ने भी आईएएस के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। राहुल की रैंक 358 है तो वहीं सिद्दार्थ की रैंक 521 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here