इलाहाबाद। यूपीटीईटी की परीक्षा 19 दिसम्बर को आयोजित की गई थी। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के प्रश्न पुस्तिकाओं के चारों सिरीज की उत्तरमाला आज दिनांक 28 दिसम्बर को जारी की। साथ ही डा. श्रीमती सुत्ता सिंह, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उ.प्र इलाहाबाद ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि इच्छुक व्यक्ति वेबसाइट पर उपलब्ध उत्तरमाला में यदि कोई आपत्ति संज्ञान में लाना चाहते हैं तो दो जनवरी को सायं छह बजे तक ईमेल के माध्यम से दे सकते हैं और इसके उपरान्त कोई भी आपत्ति संज्ञान में नहीं ली जायेगी।
#uptet #uptetexam #uptet2016 #examinup #teachersexam #Secretaryexaminationregulatoryauthority #upboard #examcenter #answerkeyUPTET #uptetanswerkey #allahabadnews