लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मंगलवार की शाम जमकर बारिश हो रही है। आलम ये रहा कि शाम के वक्त ही अंधेरा छा गया। करीब 2 घंटे से हो रही बारिश से शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। बता दें, कई दिनों से हल्की बारिश और फिर धूप निकलने से लखनऊ वासियों को उमस का जूझना पड़ रहा था। वहीं, इस बारिश से लोगों ने राहत महसूस की होगी।
कहांं-कहां हुआ जलभराव…
– गोमती नगर के हुसड़िया चौराहा।
– इंदिरा नगर के आम्रपाली मार्केट।
– विकास नगर।
– जानकीपुरम सेक्टर जी, सेक्टर एफ और जानकीपुरम विस्तार।













