Home जन इंडिया UP: गुस्से में CM अखिलेश 1 घंटे में अपने दो मंत्रियों को...

UP: गुस्से में CM अखिलेश 1 घंटे में अपने दो मंत्रियों को किया बर्खास्त, जानें क्यों किया बर्खास्त…

0
612

लखनऊ। यूपी के 2 कैबिनेट मंत्रियों गायत्री प्रजापति और राजकिशोर सिंह को सीएम अखिलेश यादव ने बर्खास्त कर दिया। दोनों मंत्रियों पर एक घंटे के भीतर कार्रवाई हो गई। बर्खास्तगी पर गवर्नर राम नाइक ने सहमति भी दे दी। प्रजापति के खिलाफ अवैध खनन के मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई भी होनी है।

प्रजापति पर लग चुके हैं कई आरोप

– गायत्री प्रजापति यूपी के खनन मंत्री थे। उन पर करप्शन के कई आरोप लग चुके हैं।
– बताया जा रहा है कि सरकार की इमेज को बेहतर बनाने के लिए अखिलेश यादव ने यह अहम फैसला लिया।
– बता दें, प्रजापति को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता है।

राजकिशोर पर क्या हैं आरोप?

– पंचायती राज मंत्री राजकिशोर पर भी अवैध खनन का आरोप है।
– जानकारी के मुताबिक, राजकिशोर सिंह अपने किसी करीबी के नाम से सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज में खनन का पट्टा लिए हुए थे। यही नहीं, बस्ती और गोंडा में भी उनके नाम पर रेत का अवैध खनन चल रहा था।

किनको मिले विभाग?

– मूलचन्द्र चौहान, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को खनन विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। चौहान के पास पहले से ही उद्यान विभाग का चार्ज है।
– राजकिशोर सिंह के विभाग लघु सिंचाई और पशुधन विभाग का चार्ज अखिलेश के पास रहेगा।
– सामाजिक कल्याण मंत्री राम गोविन्द चौधरी को पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

बैकफुट पर अखिलेश सरकार

– शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में यूपी सरकार ने अर्जी दी थी कि अवैध खनन पर सीबीआई जांच का ऑर्डर वापस ले लिया जाए। लेकिन हाईकोर्ट ने ऑर्डर वापस लेने से मना कर दिया।
– कहा जा रहा है कि सीबीआई जांच होने पर कई बड़े अफसर और नेता फंस सकते हैं।
– हाईकोर्ट ने भी मामले पर सख्त कमेंट करते हुए कहा था, ‘ऐसा लगता है कि सरकार के लोग और अफसर भी अवैध खनन में शामिल हैं। इसी वजह से बार-बार सरकार को गुमराह किया जा रहा है।’

आज होनी है कोर्ट में सुनवाई

– अवैध खनन की सीबीआई जांच की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में होनी है।
– माना जा रहा है कि मामले को बिगड़ता देख सीएम ने गायत्री प्रजापति को बर्खास्त किया है।

क्या बोली बीजेपी?

– बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘करप्शन में शामिल लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। लूट-खसोटकर खनन को लोगों ने अपनी बपौती बना लिया है।’
– यूपी बीजेपी चीफ केशव प्रसाद मौर्या ने कहा, गायत्री प्रजापति की बर्खास्तगी महज नाटक है।

गायत्री प्रजापति की प्रॉपर्टी

2012 में चुनाव आयोग में दायर एफिडेविट के मुताबिक प्रजापति की संपत्ति
– कुल संपत्ति की कीमत- 1 करोड़ 83 लाख 59 हजार 616
– कैश इन हैंड- 70,000 रु.
– बैंक में जमा-10 लाख 25,954 रु.
– एलआईसी या अन्य इंश्योरेंस पॉलिसी-12 लाख 25,000 रु.
– गाड़ियां- 25 लाख 79,662 रु. की तीन गाड़ियां
– ज्वेलरी-1,09,000 रु
– गन-1 लाख रु. रिवॉल्वर और राइफल
– एग्रीक्लचर लैंड- अमेठी में 1 लाख रु. का
– कमर्शियल बिल्डिंग- लखनऊ में 70 लाख रु. की
– रेसिडेंशियल बिल्डिंग- लखनऊ में 50 लाख रुपए की

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here