BSP के राकेश गोस्वामी और सपा के अजय भारती MLA सहित 4 भाजपा में शामिल

0
718

लखनऊ। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने रविवार को तीन विधायक और एक पूर्व विधायक को पार्टी में शामिल कराया। इसमें बसपा के रजनी तिवारी और ब्रजेश वर्मा के साथ समाजवादी पार्टी के विधायक डॉ. अजय पासी और बसपा के पूर्व विधायक राकेश गोस्वामी भी बीजेपी के साथ जुड़ गए है।

-रजनी तिवारी हरदोई के सवायजपुर के और ब्रजेश वर्मा हरदोई के मल्लवां से विधायक हैं।
-सपा के अजय भारती इलाहाबाद के सोरांव से विधायक हैं।
-इसके साथ ही बीएसपी के पूर्व विधायक राकेश गोस्वामी भी बीजेपी।
-बता दें, इससे पहले बसपा के दिग्गज नेताओं ने पार्टी से नाता तोड़कर बीजेपी का दामन थामा था, जिनमें स्वामी प्रसाद मौर्या व जुगुल किशोर का नाम शामिल है।
-वहीं, हाल ही में मायावती के करीबी माने जाने वाले बृजेश पाठक भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
तीन विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर बसपा ने कहा
-बसपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए तीन विधायकों पर बसपा के राष्‍ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि इन्हें पहले ही निकाला जा चुका था।
-इन्हें स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ ही निकाल दिया गया था।
-2014 में ही पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से निकाला गया था।
-ब्रजेश वर्मा जुलाई 2016 में निकाले गए थे।
-वहीं, रजनी तिवारी का टिकट कटने की वजह से गए हैं। इनको लेकर पार्टी के वर्कर्स में रोष था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here