70वां स्‍वतंत्रता दिवस आज, सीएम अखिलेश यादव सचिवालय में करेंगे ध्‍वजारोहण, पढ़े क्या-क्या होंगे कार्यक्रम…

0
929

लखनऊ। राजधानी में सोमवार को देश का 70वां स्‍वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इसमें सुबह 8 बजे नए सचिवालय पर सीएम अखिलेश यादव अपने कैबिनेट मंत्रियों और चीफ सेक्रेटरी समेत अन्‍य अधिकारियों के साथ ध्‍वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।

सुबह 7 से 8 बजे इन जगहों पर होगी फलैैग होस्टिंग

– गवर्नर राम नाईक सुबह साढ़े 7 बजे राजभवन में झंडा फहराएंगे।
– डीजीपी जावीद अहमद सुबह साढ़े 7 बजे डीजीपी हेडक्‍वार्टर में झंडा फहराएंगे।
– आईजी नवनीत सिकेरा सुबह साढ़े 7 बजे 1090 हेड ऑफिस में झंडा फ‍हराएंगे।
– एसएसपी मंजिल सैनी समेत सारे एसओ सुबह 7 बजे अपने-अपने कार्यालयों में ध्‍वजारोहण करेंगे।

मार्चपास्‍ट में घुड़सवार समेत ये लोग करेंगे शिरकत

– डीएम राजशेखर ने बताया कि सुबह 8 बजे मार्च पास्‍ट होगा।
– यह परेड गोल्‍फ क्‍लब चौराहे से होकर हजरतगंज होते हुए विधानभवन पर आकर खत्‍म होगी।
मार्च पास्‍ट में ये होंगे शामिल
-घुड़सवार पुलिस
-32 बटालियन पीएसी टुकड़ी
-32 बटालियन पीएसी बैंंड
-35 बटालियन पीएसी टुकड़ी
-यूपी पुलिस टुकड़ी
-होमगार्डस टुकड़ी
-35 बटालियन पीएसी बैंड।
-एनसीसी ब्‍वॉयज, एनसीसी गर्ल्‍स
-उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल सरोजनीनगर
-सिटी मान्टेसरी स्कूल गोमतीनगर
-सीएमएस गोमतीनगर-2।
-राजेन्द्र नगर, अलीगंज, लखनऊ पब्लिक स्कूल जेल रोड
-सेन्ट जोजफ इंटर कॉलेज
-बाल विद्या मंदिर चारबाग
-राजकीय जुबली इंटर कॉलेज
-हुसैनाबाद इंटर कॉलेज
-ब्वॉयज इंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज के स्‍टूडेंट्स
इन आयोजनों की भी है परमीशन
– डीएम राजशेखर ने बताया कि 15 अगस्‍त पर देशभक्ति गीतों के ब्रॉडकास्टिंग और परेड निकालने की परमीशन दी गई है।
– इस अवसर पर नगर निगम, एडीएम ईस्‍ट, एडीएम सप्‍लाई, सारे मैजिस्ट्रेट, एडिशनल कमिश्‍नर मनोरंजन कर, असिस्‍टेंट कमिश्‍नर प्रशासन , ट्रेड टैक्‍स आफिसर्स और एलडीए सचिव द्वारा शहर के प्रत्येक चैराहे पर देश भक्ति के गीतों को ब्रॉडकास्‍ट कराया जाएगा, ताकि जन सामान्य को स्वतंत्रता दिवस की गरिमा और महत्व की जानकारी हो।
– शहर में हजरतगंज, अमीनाबाद जैसे प्रमुख बाजारों के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से कोऑर्डिनेट करके इस व्यवस्था को एडीएम ईस्‍ट इस बात को सुनिश्चित करवाएंगे।
– यही प्रक्रिया सेक्‍टर मैजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रो में सुनिश्चित कराएंगे।
– इसके अलावा परेड की परमीशन दी गई है।
– इसमें सिविल डिफेंस और स्‍कूल कॉलेजों द्वा्रा सुबह साढ़े 6 बजे परेड निकाली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here