यूपी : स्कूल बस हादसे में 25 बच्चों की मौत, 30 के करीब घायल, PM ने जताया दुख

0
673
एटा : उत्तर प्रदेश के एटा में एक स्कूल बस और ट्रक की भीषण टक्कर में करीब 25 बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे में करीब 30 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के अनुसार एटा के अलीगंज इलाके में यह हादसा हुआ जब श्‍हार के एक जेएस विद्या पब्लिक स्‍कूल की बस एलकेजी से 7वीं कक्षा तक के बच्‍चों को लेकर जा रही थी। तभी सामने से आ रहे बालू से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने इसे टक्‍कर मार दी। इस बस में करीब 50-55 बच्‍चे सवार थे। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कोई भी दहल जाए। हादसे में घायल सभी बच्‍चों को अस्‍पताल पहुंचाया गया है। 

कोहरे के कारण हादसा

हादसा एटा के अलीगंज रोड पर हुआ. सुबह स्कूल बस ट्रक से टकरा गई. यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत सिंह ने इससे पहले 25 बच्चों की मौत की बात कही थी. बताया जा रहा है कि बस और ट्रक की आमने सामने की टक्कर में ऐसा हुआ. सभी बच्चे जेएस पब्लिक स्कूल के थे. हादसे का कारण कोहरा बताया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एटा हादसे पर दुख जताया है. यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी घायल बच्चों के मुफ्त उपचार के निर्देश दिए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी घटना पर दुख जताया है.

प्रशासन के आदेश के बावजूद खुला रखा गया था स्कूल

ठंड की वजह से डीएम ने स्कूल बंद रखने का आदेश दिया था. हालांकि, इसके बाद भी स्कूल खुला रखा गया. एटा के डीएम मोहन सिंह ने आजतक से कहा- ठंड के कारण स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश किया गया है। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई होगी।

पीएम ने दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के एटा में हुए हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह बच्चों के परिवार वालों के दुख में शामिल हैं.

क्यों हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि कोहरे के कारण स्कूल बस के ड्राइवर को ट्रक नहीं दिखी. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत सिंह चौधरी ने कहा लो-विजिबिलिटी के चलते ये हादसा हुआ है.

20 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का है आदेश
यूपी इस समय शीतलहर का दौर जारी है. अलग-अलग जगहों पर ठंड से अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है. गुरूवार को एक बार फिर लखनऊ, लखीमपुर समेत कई जिलों में आठवीं क्लास तक के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया. अब स्कूल 20 तारीख तक बंद रहेंगें. लखनऊ में डीएम ने इससे पहले 17 तारीख को स्कूल खोलने का का निर्देश दिया था लेकिन मौसम ठीक हुआ तो स्कूलों पर 13 जनवरी को ही खोल दिया गया. लेकिन अचानक ठंड बढने के कारण स्कूलों को फिर से बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि ठंड का प्रकोप अभी कुछ दिनों तक रहेगा और कोहरे से भी अभी राहत नहीं मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here