लखनऊ. मुख्तार अंसारी, उनके बेटे और भाई गुरुवार को बीएसपी में शामिल हो गए। मुख्तार को मऊ सदर से, बेटे अब्बास को घोसी और भाई सिग्बातुल्लाह अंसारी को मोहम्मदाबाद सीट से टिकट दिया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज सभाजीत यादव भी बसपा में शामिल हो गए हैं। ये एलान करते हुए मायावती ने कहा- मुख्तार की विरोधियों ने इमेज खराब करने की कोशिश की।
– मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘बसपा सरकार ने सबका विकास किया है। अपराध नियंत्रण को हमने अभियान बनाया था। मुख्तार की विरोधियों ने इमेज खराब करने की कोशिश की। उन्होंने भी बसपा छोड़ी थी, लेकिन अब पश्चाताप कर लिया है।’
– ‘मुख्तार के परिवार को कृष्णानंद राय के मर्डर के आरोप में जबरदस्ती फंसाया गया, कोर्ट में अभी तक उनके खिलाफ कोई भी ठोस सबूत नहीं पेश किया गया। हत्या का आरोप होने से व्यक्ति आरोपी नहीं हो सकता।’
– ‘आपराधिक लोगों ने मेरी सरकार के आगे घुटने टेके थे, लेकिन पूर्वांचल के कुछ लोग आज विधायक, सांसद बनने के बाद फिर से आतंक फैला रहे हैं।’
– ‘अगर हमारी सरकार के दौरान किसी भी नेता-मंत्री ने गलत काम किया तो मैंने खुद ही उन्हें जेल भिजवाया।’
बीजेपी पर चुनाव आयोग करे कार्रवाई
– मायावती ने आगे कहा, ‘बीजेपी राम मंदिर निर्माण का मुद्दा फिर से उठा रही है, जबकि इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है। मेरी पार्टी चुनाव आयोग से मांग करती है कि बीजेपी पर कार्रवाई करे।’
– ‘यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए धर्म का सहारा लेना पड़ रहा है।’
अफजाल अंसारी ने क्या कहा?
– मुख्तार फिलहाल, आगरा जेल में हैं। उनके भाई अफजाल मायावती के साथ मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘सपा ने हमें धोखा दिया है। मुलायम सिंह खुद कहते हैं कि अखिलेश यादव मानसिक तौर पर मुस्लिम विरोधी है। पूरे परिवार ने हमें कई बार सपा में शामिल कराया, लेकिन अखिलेश विरोध करते रहे।’
– ‘मैं कौमी एकता दल का बसपा में विलय करता हूं। अगर बहन जी ड्यूटी लगाएंगी तो चौकीदार बनकर बसपा को जिताऊंगा।’
रिटायर्ड जज ने क्या कहा?
– जौनपुर के रहने वाले रिटायर्ड जज सभाजीत यादव ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर मायावती ने बीजेपी को बैकफुट पर किया है।
– इसीलिए उन्होंने मायावती को जिताने के लिए सोचा और आज वे साथ हैं।