बुन्देलखंड: महोबा से चुनाव लड़ना चाहते हैं सीएम अखिलेश, 6 वां दौरा आज , देंगे ये बड़ी सौगातें…

0
617

महोबा। सूबे के मुखिया अखिलेश यादव आगामी 28 दिसम्बर को बुंदेलखंड के जनपद महोबा में सोलर पवार प्लांट का उद्धघाटन करने के लिए आ रहे है। 2017 के मद्देनजर सीएम महोबा दौरा अहम माना जा रहा है। बुंदेलखंड के महोबा से सीएम का हमेशा लगाव रहा है। शायद यहीं वजह है कि महोबा में उनका ये 6 वां दौरा है। ग्राम कुनकुआ में सोलर प्लांट के लोकार्पण के आलावा सीएम अखिलेश यादव एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीएम महोबा ने कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया। वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव के बुंदेलखंड से चुनाव लड़ने की जो उम्मीद जताई जा रही है। जिसको लेकर सपा जिला कार्यकारणी ने सीएम अखिलेश यादव से महोबा जनपद की विधानसभा सीट महोबा या चरखारी से चुनाव लड़ने की अपील की है।

आगामी विधानसभा चुनावों में सीएम अखिलेश यादव दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं…

 अखिलेश ने बुंदेलखंड की दो सीटों महोबा और बबीना से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। सपा के लिए जो सुरक्षित सीटें मानी जाती हैं वहां से अब अखिलेश यादव बाहर निकलना चाहते हैं। इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। बेहद आसानी से सपा इन सीटों से चुनाव जीत लेती है, लेकिन अब अखिलेश यादव की यह कोशिश है कि वो इस परंपरा को तोड़ें ।इसलिए उन्होंने इन दो सीटों से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है। मुलायम सिंह यादव से कहा है कि अगर उनको चुनाव लड़ने के लिए कहा जाता है तो वो महोबा और बबीना से चुनाव लड़ना चाहेंगे। इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पत्र देकर जनपद से चुनाव लड़ने का अनुरोध भी करेंगे। वहीं दूसरी ओर बुंदेलखंड किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ने भी पत्र भेजकर सीएम अखिलेश यादव से महोबा जनपद से चुनाव लड़ने की अपील की है।

 बुंदेलखंड में गूंजेंगा सौर ऊर्जा को आगे बढ़ाने का मुख्यमंत्री का संदेश

 मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को महोबा व झांसी से सौर ऊर्जा को आगे बढ़ाने का संदेश देंगे। महोबा में वह पांच सोलर पॉवर प्लांटों का उद्घाटन करेंगे। इसी कार्यक्रम में वह झांसी की धमनौड़ तहसील में स्थापित किए जा रहे 20 मेगावाट के सोलर पॉवर प्लांट का भी शिलान्यास करेंगे। महोबा में मुख्यमंत्री 105 मेगावाट क्षमता के जिन पांच सोलर पॉवर प्लांटों का उद्घाटन करेंगे, उसमें यूनीवर्सल सौर ऊर्जा प्रा.लि. (30 मेगावाट), ग्रीन ऊर्जा प्रा.लि. (30 मेगावाट), निरोशा पॉवर प्रा.लि. (30 मेगावाट) तथा केएम एनर्जी प्रा.लि. (पांच मेगावाट) शामिल हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा ललितपुर में स्थापित किए गए मेसर्स सन एंड विंड इंफ्रा लि. (10 मेगावाट) का भी उद्घाटन किया जाएगा। झांसी में मुख्यमंत्री एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वे मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित करने के अलावा समाजवादी पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना तथा पुत्रियों की शादी के लिए अनुदान योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित भी करेंगे।

बदहाल बुंदेलखंड की स्थिति से सभी राजनीतिक दल वाकिफ 

 मगर इस क्षेत्र के विकास पर सब खामोश है। कई वर्षों से दैवीय आपदा झेल रहे इस जनपद को सूबे के मुखिया ने जरूर कुछ सौगातें दी है। महोबा जनपद के चरखारी क्षेत्र के तालाबों का सीएम ने न केवल गहरीकरण कराया बल्कि उनका पुनःउद्धार करा कर जीवनदान भी दिया है। महोबा जनपद से सीएम का हमेशा लगाव देखने को मिला है। शायद यहीं वजह है कि अपने कार्यकाल में सीएम पांच बार महोबा आ चुके है और कल फिर 28 दिसम्बर को सीएम महोबा के क्षेत्र पनवाड़ी अन्तर्गत ग्राम कनकुआ में बन चुके सोलर पवार प्लांट का उद्धघाटन करने आ रहे है। 2017 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सीएम अखिलेश का महोबा दौरा काफी अहम है।

दरअसल सीएम अखिलेश यादव का बुंदेलखंड से चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो रही है।वहीं महोबा सपा जिला कार्यकारणी ने भी सीएम अखिलेश यादव से जनपद की किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अपील की है। आपको बता दें कि बुंदेलखंड इस समय राजनीती का गढ़ सा बन गया है एक ओर पीएम नरेंद्र मोदी भी बुंदेलखंड चिंता जता रहे है, तो वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी महोबा आकर बुन्देलियों के दर्द पर मरहम लगाने की बात कर चुके है। ऐसे में 2017 का चुनाव और राजनीती बुंदेलखंड के हालातों को कितना बदल पायेगी ये बड़ा सवाल है। महोबा जनपद का चरखारी विधानसभा जिसे बुंदेलखंड का कश्मीर कहा जाता है, ये सीट पिछले विधानसभा में वीआईपी सीट थी। इस सीट से भाजपा की फायरबिग्रेड नेता साध्वी उमा भारती चुनाव लड़ चुकी है और जीतने के बाद इस क्षेत्र का कोई विकास नहीं कराया और सांसद बनकर झांसी चली गई। चरखारी हमेशा पिछड़ा रहा है और ये जनता हमेशा ठगी गई है।

बुंदेलखंड किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष रामस्वरूप ने भी पत्र भेजकर सीएम से महोबा की विधानसभा से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है । उन्होंने कहा कि यहां का किसान परेशान है और उन्हें अखिलेश यादव से बड़ी उम्मीदें है अगर वो चुनाव लड़ते है तो बुंदेलखंड किसान यूनियन के 80 हजार कार्यकर्त्ता उनका समर्थन करेंगे और बुंदेलखंड के सभी विधानसभा से सपा प्रत्याशियों को जिताएंगे। उन्होंने किसानों की कर्जमाफी की मांग भी सीएम से की है। अबकी बार यहां की जनता और सपाई सीएम अखिलेश यादव से चुनाव लड़ने की अपील कर रहे है।

28 दिसंबर को सीएम अखिलेश यादव के आने की जानकारी देते हुए सपा जिला अध्यक्ष कुम्भकरण यादव ने बताया कि सीएम का कार्यक्रम बड़ा अहम है वो अपने कार्यक्रम में सोलर पवार प्लांट का उद्धघाटन करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

यहीं नहीं सपा कार्यक्रम के दौरान पत्र देकर महोबा जिले से चुनाव लड़ने का अनुरोध भी करेगी। सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि सपा कार्यकारणी सीएम से चुनाव लड़ने की अपील करती है। अगर वो लड़ते है तो बुंदेलखड की सभी सीटों पर भी सपा जीतेगी। बहरहाल सीएम अखिलेश यादव 28 दिसम्बर को महोबा में आ रहे है जिसको लेकर जिला प्रशासन और सपाई तैयारियों में जुट गए है। डीएम वीरेश्वर सिंह ने प्रसाशन के अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने भी सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल को मुआयना किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here