लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बुधवार को हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी। बात दें, हाईस्कूल की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी और 1 अप्रैल को खत्म होगी, जबकि इंटर की परीक्षा 16 मार्च से 21 अप्रैल तक चलेगी।
– 16 मार्च से 1 अप्रैल तक चलेगी हाई स्कूल की परीक्षा।
– 16 मार्च से 21 अप्रैल तक होंगी इंटरमीडिएट की परीक्षा।
– कुला 11, 500 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा।
– 345039 छात्र-छात्राएं हाई स्कूल की परीक्षा में होंगे शामिल।
– 415422 छात्र-छात्राएं इंटर की परीक्षा में होंगे शामिल।
परीक्षा का समय
– 2017 में संचालित होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक साथ सुबह और शाम दो पालियो में संचालित की जाएंगी।
– पहली पाली सुबह 7:30 बजे से 10:45 तक चलेगी और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 तक होगी।