कन्या सुमंगला योजना के तहत हर जिले की मेधावी छात्राएं होंगी पुरस्कृत

0
709

लखनऊ (छनिाथ यादव)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत सूबे की मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत करेगी। पुरस्कार की धनराशि पांच हजार होगी और मुख्यमंत्री योगी स्वयं उसे मेधावी छात्राओं को प्रदान करेंगे।
मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत प्रत्येक जिले में विभिन्न शिक्षा बोर्डों जैसे यूपी बोर्ड, सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड की वर्ष 2019 की परीक्षाओं में कक्षा 10 एवं 12 में प्रथम दस स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन मेधावी छात्राओं को पांच-पांच हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। आरके तिवारी ने इन मेधावी छात्राओं की जिलेवार सूची तैयार करने के भी निर्देश दिये हैं। इस संबंध में आज अपने कार्यालय कक्ष में एक बैठक करते हुए मुख्य सचिव ने शासन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन्न बोर्ड की मेधावी छात्राओं की जनपदवार सूची यथाशीघ्र प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित छात्राओं का बैंक एकाउण्ट नम्बर भी प्राप्त कर लिया जाये, ताकि पुरस्कृत धनराशि उनके खाते में हस्तांतरित करायी जा सके। मुख्य सचिव ने बताया कि छात्राओं को यह पुरस्कार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेरिट प्राप्त छात्राओं को दिये जाने वाले इस पुरस्कार की धनराशि उप्र रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष से वहन की जायेगी। आज की बैठक में प्रमुख सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार मोनिका एस गर्ग सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here