U19 WC में वेस्ट इंडीज ने जीता मैच

0
635

चटगांव। वेस्ट इंडीज ने अंडर-19 वर्ल्ड के एक मुकाबले में एक विवादित रन आउट की मदद से जिम्बाब्वे को दो रन से हराकर टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली। लेकिन गेम स्पिरिट को दरकिनार कर रन आउट करने के चलते वेस्ट इंडीज टीम की जबरदस्त किरकिरी हो रही है। बता दें कि वेस्ट इंडीज टीम के ही फास्ट बॉलर कोर्टनी वॉल्श ने 1987 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेल भावना दिखाते हुए पाकिस्तानी बैट्समैन को रन आउट नहीं किया था। उसकी वजह से वेस्ट इंडीज वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था।
क्या है विवाद…
– जिम्बाब्वे की पारी के 49th ओवर की आखिरी बॉल पर जिम्बाब्वे को जीत के लिए दो रन चाहिए थे।
– बॉलर कीमो पॉल ने बॉल फेंकने की बजाय नॉन स्ट्राइकर एंड पर स्टम्प्स गिरा दिए।
– दरअसल, उस समय नॉन स्ट्राइकर बैट्समैन आर. एनगरावा पूरी तरह क्रीज से बाहर तो नहीं थे, लेकिन उनका बैट लाइन पर था।
– पॉल ने जब रन आउट की अपील की तो दोनों ग्राउंड अंपायरों ने फैसला तीसरे अंपायर पर छोड़ दिया।
– रूल के अनुसार बैट का कुछ हिस्सा लाइन से अंदर होना चाहिए था।
– वेस्ट इंडीज ने इस तरह यह मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
– इस रन आउट ने खेल भावना को लेकर फिर से नई बहस छेड़ दी है।
बुरी तरह टूट गई जिंबाब्वे की टीम
– जिम्बाब्वे की टीम का दिल इस हार के बाद बुरी तरह टूट गया और उसके खिलाड़ी हताशा में मैदान पर बैठ गए।
मैच के हाइलाइट्स…
– वेस्ट इंडीज ने 9 विकेट पर 226 रन बनाए। शामर स्प्रिंगर ने सर्वाधिक 61 रन बनाए।
– जवाब में जिम्बाब्वे ने अच्छी शुरुआत की और 7 विकेट पर 217 रन बना लिए।
– उसकी जीत आसान दिख रही थी कि 224 रन तक उसके दो और विकेट गिर गए।
– अब उसको जीत के लिए दो रन बनाने थे, जबकि एक विकेट बचा था।
– अंतिम बॉल पर विवादित रन आउट से जिम्बाब्वे 224 रन ही बना सकी।
– जिम्बाब्वे के लिए शान स्नाइडर ने 52, एडम कीफे ने 43 औरे जैरेमी इवेस ने 37 रन बनाएए।
– मैन ऑफ द मैच अलजारी जोसफ ने 30 रन पर 4 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here