वृक्षारोपण कार्यक्रम पर्यावरण के प्रति प्रदेशवासियों की सजगता का प्रतीक : मुख्यमंत्री

0
772

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृक्षारोपण महाकुम्भ में 22 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा किये जाने पर वन विभाग सहित सभी सम्बन्धित विभागों तथा प्रदेश की जनता को उसकी सक्रिय भागीदारी के लिए बधाई दी है। भारत छोड़ो आन्दोलन की 77वीं वर्षगांठ पर इतने विशाल स्तर पर किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम पर्यावरण के प्रति प्रदेशवासियों की सजगता का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार के मंत्रियों, सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, महिलाओं, सेना तथा अर्द्धसैनिक बलों के जवानों, समाज के वंचित वर्ग के सदस्यों कृषकों, औद्योगिक इकाइयों, स्वयंसेवी संस्थाओं, मीडिया प्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई दी है।
यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि वृक्षारोपण महाकुम्भ के दौरान राज्य में 22 करोड़ 59 लाख 81 हजार 116 पौधां का रोपण किया गया, जो कि एक रिकॉर्ड है। वृक्षारोपण महाकुम्भ के अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी जनपद कासगंज में गंगा वन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित र्हुइं, जहां एक स्थान पर 01 लाख 01 हजार पौधों का रोपण किया गया, जो कि एक रिकॉर्ड है।
प्रवक्ता ने बताया कि वृक्षारोपण महाकुम्भ के दौरान मुख्यमंत्री आज जनपद लखनऊ के जैतीखेड़ा वन ब्लाक में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने इस अवसर पर बरगद का पौधा रोपित किया। मुख्यमंत्री जी ने जनपद प्रयागराज में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
प्रवक्ता ने बताया कि वृक्षारोपण महाकुम्भ के दौरान आज कई रिकॉर्ड स्थापित हुए हैं। जनपद प्रयागराज में एक निश्चित समय में एक ही स्थान पर 76,823 पौध वितरण कर एक विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया गया है। इसके अलावा, सुबह 9 बजे से 10 बजे तक एक घण्टे में पांच करोड़ वृक्षारोपण किया गया, जो कि एक रिकॉर्ड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here