UP: योगी सरकार में अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल, सूबे में 41 IAS के हुए तबादले

0
872

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्य नाथ सरकार ने प्रदेश में मंगलवार को 41 आईएएस अधिकारियो के तबादले कर दिए। बता दें, योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद ये अब तक का सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल माना जा रहा है। इससे पहले भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रशासनिक महकमें में बड़ा फेरबदल करते हुए 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे। आज हुए तबादलों में राजीव रौतेला को गोरखपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। योगेश शुक्ला को राज्य संपत्ति अधिकारी बनाया गया है। बस्ती के डीएम प्रभुनारायण सिंह एलडीए के नए उपाध्यक्ष होंगे।

  •  बता दें, मंगलवार को योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग होनी है। उससे ठीक पहले ही ये ट्रांसफर क‍िए गए हैं।
  •  इनमें राजीव रौतेला को गोरखपुर का नया डीएम और आशीष गोयल को इलाहाबाद का नया कमिश्नर बनाया गया है।
  •  अरविंद सिंह को बस्‍ती का डीएम, अमित गुप्ता को झांसी कमिश्नर, मुरली मनोहर लाल को प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा के तौर पर तैनाती मि‍ली है। 
  •  इसके अलावा लखनऊ और मेरठ में नए कमिश्नर तैनात किए गए हैं।
  •  कानपुर देहात के डीएम कुमार रविकांत सिंह को लखनऊ में अपर आयुक्त के रूप में कार्यरत किया गया है। अब राकेश कुमार सिंह अब कानपुर देहात के नए डीएम होंगे।
  •  नरेंद्र शकंर पांडे को जालौन का डीएम बनाया गया है। वे वित्त विभाग में विशेष सचिव थे। वाराणसी में विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव का ट्रांसफर करके उन्हें विशेष सचिव, सिचाईं एवं जल संसाधन विभाग बनाया गया है।

12 अप्रैल को भी हुआ था प्रशासनिक फेरबदल

– इससे पहले 12 अप्रैल को यूपी में बड़ा प्रशासन‍िक फेरबदल हुआ था। इसमें मृत्युंजय कुमार को सीएम का सेक्रेटरी बनाया गया था। वहीं, भोजपुरी सिंगर माल‍िनी अवस्थी के पत‍ि अवनीश अवस्थी को नवनीत सहगल का सभी चार्ज द‍ि‍या गया था। ट्रांसफर क‍िए गए अफसरों में आलोक सिन्हा, राज प्रताप सिंह, अनीता मेश्राम, मुकेश कुमार मेश्राम, भुवनेश कुमार, रणवीर प्रसाद, आमोद कुमार, पन्धारी यादव, अमित मोहन प्रसाद जैसे नाम शाम‍िल थे।

  • नरेंद्र सिंह डीएम शाहजहांपुर बने।
  • कंचन वर्मा वीसी गाजियाबाद प्राधिकरण।
  • विमल दुबे डीएम मिर्जापुर।
  • पुल्कित खरे वीसी बनारस प्राधिकरण बने।
  • धीरज साहू आवास आयुक्त बने।
  • लीना जौहरी सचिव राजस्व परिषद।
  • राकेश कुमार सिंह डीएम कानपुर देहात।
  • नरेंद्र शंकर पाण्डे डीएम जालौन बने।
  • अनीत भटनागर जैन से खेल विभाग हटा।
  • सुरेश चंद्रा से आईएस विभाग हटा।
  • मो.इफ्तखारूद्दीन प्रमुख सचिव खेल और आरईएस बने।
  • पीके मोहंती कमिश्नर कानपुर बने।
  • आवास आयुक्त आऱपी सिंह हटाए गए।
  • सुधीर दीक्षित सचिव चिकित्सा बने।
  • हिमांशु कुमार कमिश्नर देवी पाटन मंडन।
  • प्रमांशु सचिव पंचायती राज बने।
  • पीवी जगन मोहन कमिश्नर बने।
  • सत्येंद्र सिंह को प्रतीक्षारत किया गया।
  • आलोक कुमार तृतीय कमिश्नर चित्रकूट बने।
  • संजय अग्रवाल नोएडा चेयरमैन पद से हटे।
  • प्रभात कुमार-चेयरमैन नोएडा बने।
  • राजन शुक्ला प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा।
  • चंद्रकांत सचिव मानवाधिकारी आयोग बने।
  • केराम मोहन राव कमिश्नर आगरा बने।
  • अमित गुप्ता कमिश्नर झांसी बने।

विस्तृत में…

आज हुए ट्रांसफर में सात जिलों के डीएम और आठ मंडलायुक्‍त शामिल

जिन मंडलों के कमिश्नर बदले हैं उसमें लखनऊ, इलाहाबाद, आगरा, झांसी, चित्रकूट, देवीपाटन, बरेली और मेरठ शामिल हैं। गोरखपुर, बस्‍ती, संतकबीरनगर, कानपुर देहात, जालौन, शाहजहांपुर, मिर्जापुर के जिलाधिकारी भी बदल दिए गए हैं। दिल्‍ली में उत्‍तर प्रदेश के स्‍थानिक आयुक्‍त डॉ. प्रभात कुमार को बड़ी जिम्‍मेदारी देते हुए मेरठ मंडल के कमिश्नर के साथ ही ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्‍सप्रेसवे अथॉरिटी के अध्यक्ष पद अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा संजय अग्रवाल से ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्‍सप्रेसवे का अतिरिक्‍त प्रभार वापस ले लिया गया है। ऊर्जा विभाग के काम उनके पास यथावत रहेंगे। एलडीए के विवादित उपाध्यक्ष सत्‍येंद्र सिंह को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। बस्‍ती के डीएम प्रभुनारायण सिंह एलडीए के नए उपाध्यक्ष होंगे। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव निर्वाचन अनिल गर्ग को लखनऊ का नया कमिश्नर बनाया गया है। लखनऊ के कमिश्नर भुवनेश कुमार को पहले ही हटा दिया गया था। मिर्जापुर की डीएम कंचन वर्मा को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।  श्रमायुक्‍त पीके महांति को कानपुर का नया मंडलायुक्‍त बनाते हुए श्रमायुक्‍त एवं उत्‍तर प्रदेश वित्‍त निगम के एमडी का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है।

श्री महांति गोरखपुर के कमिश्नर रह चुके हैं। मोहम्‍मद इफ्तखारुद्दीन को कानपुर के कमिश्नर पद से प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्‍याण तथा ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के पद पर भेजा गया है। अपर मुख्य सचिव अनीता भटनागर जैन अब चिकित्‍सा शिक्षा विभाग का ही काम देखेंगी। प्रमुख सचिव सिंचाई के पद पर सुरेश चंद्रा बने रहेंगे, लेकिन उनसे ग्रामीण अभियंत्रण विभाग का अतिरिक्‍त प्रभार वापस ले लिया गया है।  सचिव ग्राम विकास आशीष गोयल इलाहाबाद के नए कमिश्नर होंगे। वहां तैनात राजन शुक्ला को नागरिक सुरक्षा और राजनीतिक पेंशन जैसे महत्‍वहीन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। राजन शुक्‍ला पिछले दशक में गोरखपुर के डीएम रह चुके हैं। आगरा के कमिश्नर चंद्रकांत को भी महत्‍वहीन तैनाती देते हुए राज्‍य मानवाधिकार आयोग का सचिव बनाया गया है। उनके स्‍थान पर अब तक बस्‍ती में तैनात रहे कमिश्नर के राममोहन राव को भेजा गया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सचिवालय में विशेष सचिव और सचिव पद पर तैनाती के बाद अभी तक पंचायती राज विभाग में सचिव रहे अमित गुप्‍ता झांसी के नए कमिश्नर होंगे। चित्रकूट कमिश्नर पद पर सिप्‍सा के अधिशाषी निदेशक और एनएचएम के मिशन निदेशक आलोक कुमार तृतीय को भेजा गया है और अब तक वहां तैनात रहे मुरली मनोहर लाल को चिकित्‍सा और स्‍वास्‍थ्य विभाग में सचिव बनाया गया है।  देवीपाटन मंडलायुक्‍त सुधीर कुमार दीक्षित को चिकित्‍सा शिक्षा विभाग में सचिव बनाया गया है। जबकि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव हिमांशु कुमार को वहां का नया कमिश्नर तैनात किया गया है। बरेली के कमिश्नर प्रमांशु अब सचिव पंचायती राज होंगे। जबकि राजस्‍व परिषद के सदस्‍य पीवी जगनमोहन वहां नए मंडलायुक्‍त होंगे।  डॉ. प्रभात कुमार को कमिश्नर मेरठ के साथ ही ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्‍सप्रेसवे का भी जिम्‍मा  अमित गुप्‍ता को झांसी का कमिश्नर और आलेाक कुमार तृतीय को चित्रकूट का कमिश्नर बनाया गया। सुधीर कुमार दीक्षित सचिव चिकित्‍सा शिक्षा और मुरली मनोहर लाल सचिव चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्य बनाए गए। डॉ. प्रभात कुमार को ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्‍सप्रेस वे का सीईओ बनाया गया है। के राममोहन राव आगरा के नए कमिश्नर बनाए गए हैं।  निदेशक प्रशासन स्‍वास्‍थ्य विभाग अरविंद कुमार सिंह बस्‍ती के नए डीएम होंगे। प्रतीक्षारत राजीव रौतेला गोरखपुर के नए डीएम होंगे और अभी तक वहां तैनात संध्या तिवारी को माध्यमिक शिक्षा का विशेष सचिव बनाया गया है। राजस्‍व परिषद के सचिव धीरज साहू को नया आवास आयुक्‍त बनाया गया है और अभी तक इस पद का कार्यभार देख रहे रूद्र प्रताप सिंह को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। प्रतीक्षारत लीना जौहरी को राजस्‍व परिषद का आयुक्‍त और सचिव बनाया गया है। निदेशक बांट-माप मार्केंडेय शाही संतकबीनरगर के नए डीएम होंगे और वहां तैनात रमाकांत पांडेय नगर विकास विभाग में विशेष सचिव बनाए गए हैं। कानपुर देहात के जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह को अपर आयुक्‍त ग्राम विकास और एपीसी के विशेष सचिव राकेश कुमार सिंह प्रथम को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है। विशेष सचिव वित्‍त नरेंद्र शंकर पांडेय जालौन के डीएम होंगे और अभी तक वहां तैनात रहीं श्रीमती संदीप कौर को एपीसी शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है। ग्राम विकास विभाग के विशेष सचिव नरेंद्र कुमार सिंह को डीएम शाजहांपुर बनाया गया है जबकि वहां तैनात कर्ण सिंह चौहान को राजस्‍व विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। प्रतीक्षारत विमल कुमार दुबे मिर्जापुर के नए डीएम होंगे। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पीसी श्रीवास्‍तव को विशेष सचिव सिंचाई और वाराणसी के सीडीओ पुलकित खरे को वहीं पर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here