पूरा देश केद्र सरकार के साहसिक फैसले के साथ खड़ा-स्वतंत्रदेव सिंह

0
695

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को कहा कि एक देश, एक विधान, एक प्रधान का संकल्प प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के कुशल नेतृत्व में पूरा हुआ।

उन्होंने कहा आज पूरा देश कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक केन्द्र सरकार के साहसिक फैसले के साथ खड़ा है। वे आज कानपुर देहात के अरौल में पार्टी की सदस्यता ग्रहण समारोह में पहुंचे थे।

सिंह ने कहा कि आज हमारे पास नरेन्द्र मोदी, अमित शाह व योगी जैसा कुशल नेतृत्व है, जिस नेतृत्व के साथ पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है। जिन अपेक्षाओं के साथ देश ने मोदी जी को जनादेश दिया, उन अपेक्षाओं को पूरा करते हुए प्रधानमंत्री ने साहसिक निर्णय ले रहे हैं और उन निर्णयों से एक भारत, श्रेष्ठ भारत, समृद्ध भारत तथा शक्तिशाली भारत का संकल्प पूरा हो रहा है। अनुच्छेद 370 की समाप्ति के साथ ही जन-जन का चेहरा कमल सा खिल गया है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पूरा देश भाजपा के साथ जुड़ रहा है। हमें हर गांव, गली, चबुतरे तक जाकर उनकी दहलीज पर पहुंचना है। प्रभावी सदस्यता अभियान ही मजबूत संगठन का आधार है। सदस्यता अभियान 20 अगस्त तक चलेगा। सक्रिय सदस्य बनने के लिए 50 प्राथमिक सदस्य बनाना अनिवार्य है।

प्रदेश अध्यक्ष ने सदस्यता अभियान में समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी से सैकड़ो की संख्या में आये लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। सदस्यता ग्रहण करने वालों में कई पूर्व ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य शामिल रहे। इसके बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विनय कटियार के भाई को उनके पैतृक गांव ददिखा पहुंचकर श्री सिंह ने उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here