मीरजापुर । लालगंज पुलिस व स्वाट टीम ने लालगंज बाबा ढाबा के पास से चोरी की हाइवा सहित दो अभियुक्तों को गिरतार कर लिया। कंपनी के व्हीकल असिस्टेंट ने चालक के साथ वाहन चोरी करने की साजिश रची थी। वाहन को मध्य प्रदेश में बेचने की फिराक में थे। इस कार्य के लिए व्हीकल असिस्टेंट ने चालक को पचास हजार रुपये देने का लालच दिया था। पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में शनिवार को एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि कंपनी में कार्य करने वालों ने परिसर में खड़े हाइवा को चोरी कर बेचने की योजना बनायी थी। 23/24 सितबंर की रात को वादी संजीव कुमार ने चितांग डीवीएल कम्पनी से हाइवा चोरी की तहरीर लालगंज थाने में दी थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरी हुए वाहन की तलाश में जुट गयी। लालगंज पुलिस, स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से शनिवार को भोर लगभ सवा पांच बजे मुखबिर की सूचना पर लालगंज के पास एक ढाबे से हाइवा को बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरतार किया। उक्त हाइवा के कैम्पस से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में संजीव कुमार पुत्र तारा प्रसाद सिंह ने लालगंज थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था।