भाजपा नेतृत्व की यदाकदा फटकार से न अब तक हुआ है सुधार, और न आगे कोई गरंटी है:मायावती

0
608

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय के बहाने बुधवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी पर मायावती ने कहा कि भाजपा नेतृत्व के यदाकदा फटकार से अब तक स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है और न आगे इसकी कोई गारंटी है।
मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘‘देश भर में हर स्तर पर सत्ताधारी पार्टी के लोगों द्वारा जिस प्रकार से कानून को खुलेआम हाथ में लेकर हर प्रकार की अराजकता फैलाई जा रही है, वह लगातार गंभीर चिन्ता का विषय बना हुआ है। लेकिन भाजपा नेतृत्व के यदाकदा फटकार से अब तक स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है और न आगे कोई गारंटी है।’’
मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि ‘‘भाजपा सरकारें ऐसे जातिवादी व धार्मिक उन्मादी जघन्य अपराध अपने राज्यों में लगातार क्यों होने देती हैं, जिससे पूरा राज्य व वहां की सरकार ही नहीं, बल्कि देश की भी बदनामी होती है और पीएम को भी शर्मिन्दा होना पड़ता है। वैसे अब तो पुलिस व सरकारी कर्मचारी भी इस नई आफत के शिकार हैं।’’
बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के मामले में सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि “किसी का भी बेटा हो, उसकी यह हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन लोगों ने स्वागत किया है, उन्हें भी पार्टी में रहने का हक नहीं है। सभी को पार्टी से निकाल देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here