लखनऊ। आज शनिवार सुबह यूपी के रामपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है। मेरठ लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (राजरानी एक्सप्रेस) के 12 में से 10 डिब्बे पटरी से उतर गए।
ट्रेन मेरठ से लखनऊ जा रही थी। रामपुर के पास कोसी पुल पर ये हादसा हो गया। हादसे के बाद योगी सरकार ने ATS को आदेश दिया है कि वो इस बात की जांच करे कि इसमें कोई आतंकी साजिश तो नहीं।
योगी सरकार ने ATS को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है। वहीं राज्य सरकार ने हादसे में मुआवजे का ऐलान कर दिया है। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को पचास पचास हजार की मदद की जाएगी।
बता दें कि यूपी के मेरठ से लखनऊ जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस के 8-9 डिब्बे पटरी शनिवार को उतर गए। जानकारी के अनुसार, रामपुर के कोसीपुल के पास ये दुर्घटना हुई है. इस हादसे में कई लोग के घायल होने की खबर है।
वहीं, कई घायलों को ट्रेन से बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। घटना के बाद आसपास के लोग और जीआरपी मौके पर पहुंच गई है। अभी तक किसी यात्री की मौत की सूचना नहीं है ।
घटना की सूचना मिलते ही मुरादाबाद के डीआरएम घटना स्थल पर रवाना हो गए है । इस हादसे में 60 यात्रियों के घायल होने की सूचना है । घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुबह 8 बजे रामपुर से पहले मूंढापांडे रेलवे स्टेशन में ये हादसा हुआ। इस हादसे में 15 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। इनमें से 3 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए और कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
विस्तृत में…
उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता नीरज शर्मा ने बताया कि हादसा मूंढापांडे और रामपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। लेकिन किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) ने मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लिया है। चिकित्सक दल भी मौके पर पहुंच चुका है। अधिकारी ने बताया कि घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। नजदीकी अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीर रूप से घायलों 50000 और मामूली रुप से घायलों को 25 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया है। इस हादसे के चलते डाउन लाइन पूरी तरह से प्रभावित हो गईं। रेल मुख्यालय से बरेली से रामपुर के लिए ट्रेन भेजने को आदेश दिए गए।
हेल्पलाइन नंबर
रेलवे-101
बीएसएनएल- 1072, 05812558161, 05812558162
हापुड़-01222305326
मेरठ – 0121-2401215
नई दिल्ली- 011-23341074, 23342954
दिल्ली- 011-23962389, 23967332
निजामुद्दीन- 011-24359748
मुरादाबाद- 1072
बरेली- 0581-2558161, 2558162
लखनऊ- 09794830975, 05222-37677
अलीगढ़ पैसेंजर रवाना
बरेली जंक्शन से अलीगढ़ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया। इसके बाद उस गाड़ी को रामपुर के लिए रवाना कराया गया। अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन के तमाम यात्री इसको लेकर हंगामा करने लगे। जब उन्हें पता चला की अलीगढ़ पैसेंजर को रामपुर में राज्यरानी एक्सप्रेस के यात्रियों को लाने के लिए भेजी गई है। तब यात्री शांत हो गए।
ऐसे हुआ हादसा
मेरठ से चलकर अमरोहा मुरादाबाद होकर लखनऊ की ओर जाने वाली राज्यरानी (22454) एक्सप्रेस शनिवार की सुबह रामपुर में मूंढापांडे स्टेशन के पास कोसी नदी पुल के पास डिरेल हो गई। अचानक इंजन को झटका लगा। उसके बाद एक के बाद एक सात कोच पटरी से उतर गए। दिल्ली की ओर से आने वाली गाड़ियों का संचालन रोक दिया गया है। बचाव कार्य के लिए मुरादाबाद ,रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर आदि स्टेशनों से मेडिकल टीमें,आरपीएफ,जीआरपी रवाना की गई। हिन्दुस्तान का संवाददाता मौके पर मौजूद है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राज्यरानी में सवार कुछ यात्रियों ने फोन पर हिंदुस्तान को बताया कि सुबह करीब 8:15 बजे ट्रेन कोशी नदी से गुजरी, तभी अचानक झटका लगा। देखते ही देखते एक के बाद सात कोच पटरी से उतर गए। काफी यात्री कोच में गिरकर चोटिल हो गए। किसी तरह लोको पायलट ने गाड़ी को नियंत्रित कर लिया सूचना मिलते ही आईजी रेल ने सुरक्षा एजेंसियों को मौके पर रवाना किया। मेडिकल टीम भेजी गई। एंबुलेंस सुविधा की गई।
दिल्ली-लखनऊ और लखनऊ-सहारनपुर रूट बंद
राज्यरानी के डिरेल होने से दिल्ली-लखनऊ और सहारनपुर-लखनऊ रूट पूरी तरह से बंद हो गया है। राज्यरानी डिरेल होने से अप और डाउन रूट को नुकसान पहुंचा है, इसलिए ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है। सभी ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोका जा रहा है।
यात्रियों के परिजन बेचैन, स्टेशन की ओर दौड़े
हादसे की जानकारी मिलते ही मुरादाबाद से सवार हुए यात्रियों के परिजन परेशान होकर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन की ओर दौड़़ पड़े। स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल है। कंट्रोल रूम से भी अपेेक्षित सूचना नहीं मिल पाने से आक्रोश है।
आस पास के गांवों से लोग मदद को पहुंच गए हैं। सुबह का समय था इसलिए काफी यात्री ऊपर की बर्थ पर सो रहे थे। झटके के साथ यात्री नीचे गिरे और चीख पुकार मच गई। राज्यरानी एक्सप्रेस के इंतजार में बरेली जंक्शन पर खड़े यात्री मायूस हो गए और ट्रेन यात्रा रद्द कर दी गई है।
रामपुर में राज्यरानी के 8 कोच पटरी से उतरने के बाद रेलवे ने लखनऊ से जाने वाली लखनऊ मेरठ राज्यरानी को निरस्त कर दिया है। डाउन लाइन बंद होने से ट्रेनों की लेटलतीफी बढ़ गई है। हादसे की खबर के बाद मुरादाबाद से लखनऊ की रेल लाइन बंद हो गई। इसकी वजह अवध आसाम समेत कई ट्रेनो को बीच में ही रोक दिया गया। नई दिल्ली से चल कर लखनऊ आने वाली अवध आसाम करीब 5 घंटे देरी से पहुची। ट्रैक पर राहत व बचाव कार्य जारी है।
यात्रियों की आपबीती
राज्यरानी इंटरसिटी में सफर कर रहे यात्री सुबह सुबह हुए हादसे से सदमे में आ गए। शनिवार सुबह का वक्त था सब इत्मीनान से अपनी अपनी बोगी में सफर का आनंद उठा रहे थे। करीब आठ बजे अचानक ट्रेन को बड़ा झटका लगा और सब हक्के-बक्के रह गए। बोगियां जैसे ही पटरी सै उतरी लोग एक दूसरे पर गिर पड़े, चीख पुकार मच गई। हर कोई बचने के लिए दरवाजे की तरफ दौड़ पड़ा। धक्का मुक्की शुरू हो गई।
वीर सिंह अमरोहा के उस्मान अली ने बताया कि उन्हे ऐसा लगा कि जलजला आ गया है। चंद मिनटों के लिए वे हक्का बकका रह गये। जब तक कुछ समझते तब तक हर तरफ चीख चिल्लाहट मच गई। बड़ी मुश्किल से नीचे उतरे तो देखा कि डिब्बे पटरी से लुढ़के पड़े हैं। उन्होंने बताया कि सबसे पहले घर खैरियत की खबर दी।
ट्रेनों का संचालन बाधित
इससे सिर्फ एक ही ट्रैक से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक राज्यरानी एक्सप्रेस के रैक को वापस मेरठ भेजा जाता था। हादसे के बाद लखनऊ राज्यरानी को निरस्त किया गया है। इसके अलावा झांसी इंटरसिटी को भी निरस्त किया जा सकता है। हादसे के बाद काशी विश्नाथ एक्सप्रेस, कोलकाता एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, गरीबरथ देरी से चल रही है। जानकारों की माने तो रेलवे कई ट्रेनों का रूट भी बदल सकता है। फिलहाल अभी इस पर फैसला नहीं लिया गया है
रद ट्रेनों की सूची
काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर
सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर
लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर
रामनगर-मुरादाबाद पैसेंजर
मोरादाबाद-काशीपुर पैसेंजर
काशीपुर-मोरादाबाद पैसेंजर
डायवर्ट ट्रेनों की सूची
दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी को रामपुर की जगह कटघर-काशीपुर के रास्ते काठगोदाम भेजा गया
जम्मू से बरौनी जाने वाली मोरध्वज एक्सप्रेस, चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, जम्मूतवी कोलकाला के बीच चलने वाली सियालदाह एक्सप्रेस, अमृतसर-हावडा के बीच चलने वाली पंजाब मेल, गुवाहटी से लालगढ से बीच चलने डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस, जम्मूतवी से कोलकाता जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस, नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस, नई दिल्ली से राजवीर जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस, अमृतसर-सहसरा के बीच चलने वाली जनसेवा को मुरादाबाद से चंदौसी, बरेली होते हुए लखनऊ की तरफ भेजा जा रहा है।
अमृतसर से सहरसा जाने वाली गरीब रथ और मुजफ्फरपुर संप्तक्रांति एक्सप्रेस को गाजियाबाद से कानपुर रूट पर भेजा गया।
नागलडैंम कोलकता एक्सप्रेस मुरादाबाद आने की जगह सहारनपुर, मेरठ सिटी, हापुड के रास्ते से कानपुर की तरफ डायवर्ट किया गया।