गैजेट डेस्क। चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने पिछले सप्ताह भारतीय मोबाइल बाजार में एक नए स्मार्टफोन रेडमी 4 को लॉन्च किया था। अब 23 मई यानी मंगलवार को रेडमी 4 की पहली सेल अमेजॉन इंडिया पर होगी। सेल के साथ इस फोन पर कई सारे दमदार ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। तो आइए देखते हैं रेडमी 4 के साथ आपको कौन-कौन से ऑफर मिलने वाले हैं।
Xiaomi Redmi 4 के स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर
सिफिकेशन की बात करें तो शाओमी रेडमी 4 में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट, 5 इंच का एचडी डिस्प्ले मौजूद है, जो 2.5 डी कर्व्ड ग्लास डिजाइन के साथ आता है। फोन को भारत में अपडेटेड एंड्रॉयड के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर काम करता है। फोन के स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में डुअल हाइब्रिड सिम सेटअप मिलता है। जिसमें आप दो सिम कार्ड या एक सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। रेडमी 4 में 13 मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन 4जी सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में 4100 एमएएच की बैटरी भी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
शाओमी रेडमी 4 के तीन वेरिएंट
बता दें कि यह फोन तीन वेरियंट में है। 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरज की कीमत 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है।
शाओमी रेडमी 4 के लॉन्च ऑफर
फोन के साथ अगर आप कवर भी खरीदते हैं तो यह आपको 499 रुपये की जगह 349 रुपये में मिल जाएगा। इसके अलावा शाओमी का हेडफोन 599 रुपये में, यस बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपये का फ्लैट कैशबैक, गोआईबीबो पर फ्लाइट और होटल बुकिंग पर 5,000 रुपये तक की छूट, वोडाफोन की ओर से 5 महीने तक 45 जीबी डाटा फ्री, और किंडल ऐप डाउनलोड करके साइन करने पर किंडल बुक्स खरीदने के लिए 200 रुपये का प्रमोशनल क्रेडिट मिलेगा।