लखनऊ। भारत की जानी मानी दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ( #TCS ) लखनऊ यूनिट खत्म होने की खबरें आईं थीं, जिससे लखनऊ यूनिट के कर्मचारियों में खलबली मच गई, इसी मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ से शनिवार को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के कर्मचारियों ने मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने टीसीएस कर्मचारियों को मामला सुलझाने का आश्वासन दिया।
शनिवार सुबह सीएम आवास पर करीब 300 टीसीएस कर्मी पहुंच गए और सीएम से मुलाकात करने की मांग करने लगे। इसके बाद सीएम योगी से 11 सदस्यीय टीसीएस कर्मियों की मुलाकात हुई। सीएम ने उनको आश्वासन दिया कि उनका ऑफिस बन्द नहीं होगा। साथ ही कहा कि- टीसीएस हमारी शान है, हम इसे जाने नहीं देंगे। उन्होंने चीफ सेक्रेटरी से बात कर पूरे मामले को मंगलवार तक हल करने को कहा।
बता दें, ऐसी खबरें हैं कि टीसीएस के लखनऊ ऑफिस को बंद करके इसके इम्प्लॉइज को इंदौर और नोएडा शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।
मिडिया से #TCS कर्मचारियों की बात…
सीएम से मुलाकात कर बाहर आए टीसीएस के 11 कर्मचारियों ने मिडिया को बताया कि सीएम ने अगले मंगलवार तक समस्या हल होने का आश्वसन दिया है। कंपनी ने न कोई नोटिस दिया और न ही पहले से कोई सूचना दी। 10 दिन पहले मौखिक रूप से बताया कि जल्द ही लखनऊ सेंटर बन्द हो जाएगा, आप सबको नोएडा, इंदौर, मुम्बई या दिल्ली के सेंटर में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
टीसीएस के कुछ इम्प्लॉइज ने यूपी और केंद्र सरकार को लेटर लिखा। इसमें कहा गया कि कंपनी लखनऊ ऑफिस को बंद करके इसके इम्प्लॉइज को इंदौर और नोएडा शिफ्ट करने की तैयारी में है। इन लोगों के मुताबिक उनके टीम लीडर्स ने मौखिक तौर पर उन्हें ये जानकारी दी है। वर्कर्स ने लेटर में लिखा- हमसे से कहा जा रहा है कि कंपनी नुकसान में है, लेकिन ये सही नहीं है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में IT सेक्टर में काम कर रहे लोगों पर नौकरी का सबसे बड़ा संकट मंडराने लगा है। लखनऊ में आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी (TCS) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज बंद होने वाली है। TCS कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट व उत्तर क्षेत्र के प्रमुख तेज पॉल भाटला बुधवार को लखनऊ पहुंचे। उन्होंने यहां विभिन्न प्रोजेक्ट्स के प्रमुखों को दिसंबर तक अपने काम पूरे करने या यहां से नोएडा या इंदौर स्थानांतरित कर पाने की अवस्था में लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अस्त उन्होंने इसकी सूचना अपनी-अपनी टीमों को देने के लिए भी कहा। बता दें TCS की शुरुआत सन 1987 में विधानसभा मार्ग स्थित तुलसी गंगा कॉम्प्लेक्स में शुरू हुई थी। टीसीएस में 200 से अधिक कर्मचारी हो जाने पर 11 साल पहले विभूति खंड स्थित अवध टीसीएस पार्क में शिफ्ट की गई।
2000 आईटी पेशेवरों पर संकट
TCS कंपनी के इस फैसले से कंपनी में कार्यरत लगभग 2000 आईटी पेशेवरों पर संकट के बदला मंडराने लगे हैं। उनका कहना है कि उनके पास सिर्फ दो ऑप्शन हैं। या तो वो शहर छोड़ें या तो नौकरी। जानकारी के मुताबिक TCS कंपनी के कर्मचारियों ने इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप करने की मांग की लेकिन उन्हें वहां से भी निराशा हाथ लगी। अभी तक उन्हें कोई उम्मीद नहीं बंधी है। सूत्रों के अनुसार इसी मामले में टीसीएस ने प्रदेश सरकार से वार्ता की थी, जिसमें बताया गया था कि आर्थिक वजहों से वह अपने कुछ स्टाफ व प्रोजेक्ट को इंदौर व नागपुर भेज रही है।
लखनऊ की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा बुरा असर
TCS के इस फैसले से लखनऊ में फैले आईटी हब पर बुरा असर पड़ेगा। लखनऊ की अर्थव्यवस्था पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है। खबरों के मुताबिक राजधानी लखनऊ में कंपनी का संचालन आर्थिक रूप से नुकसानदायक होने पर TCS ने यह कदम उठाया है।
TCS के फैसले की यह वजह बताई जा रही है
सूत्रों के अनुसार TCS कंपनी के इस फैसले की सबसे बड़ी वजह यह बताई जार रही है कि यह कंपनी विभूति खंड स्थित अवध पार्क में किराए पर चल रही है। इसके मालिक ने किराया बाजार दर पर बढ़ाने का निर्णय लिया जिसके बाद यह स्थियाँ पैदा हो गई हैं। उसके पास लखनऊ में अपनी बिल्डिंग नहीं है। न इतने संसाधन हैं कि निर्माण करवा सके। लखनऊ में 400 आईटी प्रोफेशनल और वाराणसी में नया केंद्र खोल कर वहां भी करीब 300 प्रोफेशनल को काम पर रखेगी। इससे पहले जनवरी में बिल्डर द्वारा टीसीएस के लिए की गई अवध पार्क की 10 साल की लीज मई 2017 में खत्म होने की बात सामने आई थी। क्षेत्रीय प्रमुख अमिताभ तिवारी ने तब ‘अमर उजाला’ को बताया था कि लीज खत्म होने की खबरें भ्रामक हैं। हालांकि तब भी उन्होंने इमारत की लीज को लेकर कोई बात कहने से इन्कार किया था। अब सामने आया है कि मई 2017 में लीज 11 महीने के लिए रीन्यू की गई है, जो अप्रैल 2018 में खत्म हो जाएगी। इस दौरान टीसीएस अपना काम समेटेगी।
कर्मचारियों ने लगाए ये आरोप
TCS में काम कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री को कथित तौर पर लिखे पत्र में कंपनी के सभी दावे गलत हैं। उनका कहना है कि 25 हजार करोड़ मुनाफा कमाने वाली कंपनी के पास संसाधनों की कमी कैसे हो सकती है? वहीं वाराणसी में भी कंपनी कोई निवेश नहीं करने जा रही, बल्कि ठेके पर काम करवाया जाएगा।
महिलाओं पर छाए संतट के बादल
TCS के इस फैसले से दो हजार आईटी प्रोफेशनल को नौकरी का संकट तो मंडरा ही रहा है। इसके साथ ही साथ इनमें करीब 50 फीसदी महिलाएं हैं और परिवारों सहित लखनऊ में रह रही हैं। इन पर जॉब को लेकर सबसे बड़ा संकट मंडराने लगा है। इन सभी के लिए अपने परिवार छोड़कर नौकरी के लिए दूसरे शहर जाना मुश्किल हो जाएगा। इन प्रोफेशनल के पास विकल्प नहीं हैं, वे नोएडा या इंदौर जाएं या इस्तीफा दें। ऐसे समय में जब यहां अधिकतर कर्मचारी यूपी के ही हैं और प्रदेश सरकार ने रतन टाटा को अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। अगर उन्हीं के ग्रुप की कंपनी टीसीएस बंद होता है तो उत्तर प्रदेश के लिए नुकसानदेह साबित होगा।
क्या कहा #TCS के अफसरों ने ?
टीसीएस के एसआर हेड ने कहा, “कुछ तो बात है, तभी ये चीजें बाहर आई हैं। कंपनी को कुछ को रखना है, कुछ को निकालना है, ये पूरी तरह से गलत है। हमारे यहां पिछले चार सालों से यही हो रहा है। इस बार भी यही हुआ है कि करीब 280 लोगों को इंदौर, दिल्ली और मुंबई शिफ्ट होने को कहा गया है। 90 फीसदी लड़के तो शिफ्ट भी हो जाते हैं, दिक्कत लड़कियों के साथ होती है।
इस वक्त करीब 280 में से 150 से ज्यादा लड़किया हैं। ऐसे में जॉब छोड़ना उनकी मजबूरी है। इस समय यूपी के ज्यादातर सरकारी प्रोजेक्ट हमारे पास हैं। फिर भी मैन पावर की जितनी जरूरत है, उतनी भर्तियां नहीं हो रही हैं।’
विडियो न दिखने के दशा में नीचे दी हुई लिंक में क्लिक करें…
इस मुद्दे को लेकर #INDIA_WATCH न्यूज चैनल ने 13 जुलाई एक विशेष #Live_Dabete भी की थी, एक नजर…
TCS is fending its unit from Lucknow, which will cover 2000 employees and 5000 poor families. Special Discussion on Issue Issue only on India Watch Hindi news Channel.
#Live_Debate
TCS की BYE BYE!
लखनऊ से टीसीएस अपनी यूनिट खत्म कर रही है
जिससे 2000 कर्मचारी और 5000 गरीब परिवारों पर पड़ेगा असर
मुद्दे पर विशेष चर्चा…
सिर्फ इंडिया वॉच पर…
एंकर- आशीष चौबे
गेस्ट पैनल-
-अनीता अग्रवाल (नेता, बीजेपी)
-प्रदीप सिंह (नेता, कांग्रेस)
-के.सी. जैन (नेता, सपा)
-अजय कुमार (वरिष्ठ पत्रकार)
#Tatasky_566 #Reliance_421 #Netvision_221 #ABS_Free_Dish_63
COMING SOON-#DEN #AIRTEL #DISH_TV #Videocon_d2h
हमें लाइक करें- www.facebook.com/indiawatchup
हमें फॉलो करें- www.twitter.com/IndiawatchUp
खबरों के लिए क्लिक करें- www.indiawatch.today
Youtube पर Live देखने के लिए क्लिक करें- https://youtu.be/nmdoymUGCDQ
#Tcs_Lucknow #TCS_lucknow_Fan #Tata_Consultancy_Services