नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। चोट के चलते युवराज सिंह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं जबकि उनकी जगह टीम में मनीष पांडे को शामिल किया गया है। आईसीसी ने इसकी पुष्टि की है। टी-20 वर्ल्ड कप की टेक्निकल कमिटी ने मनीष पांडे को टीम में शामिल करने के लिए हरी झंडी दी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘करो या मरो’ मैच के दौरान युवी की एड़ी मुड़ गई थी। इसके बाद से उनके आगे खेलने को लेकर संशय बरकरार था। 26 वर्षीय मनीष पांडे दो इंटरनेशनल टी-20 मैच खेल चुके हैं। दोनों मैच पिछले साल उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले थे। मनीष चार वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं 2007 टी-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया और 2012 टी-20 वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज के बीच सेमीफाइनल मैच गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। अब देखना ये है कि प्लेइंग इलेवन में मनीष पांडे को जगह मिलती है या अजिंक्य रहाणे व पवन नेगी में से किसी एक को।खबरों की माने तो टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री रहाणे, विराट कोहली मनीष पांडे और धौनी पवन नेगी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहते हैं।