मुंबई : के वानखेड़े स्टेडियम में आज टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है। 3 अप्रैल को कोलकाता में कौन सी टीम इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में खेलेगी इसका फैसला गुरुवार रात तक हो जाएगा।
तीसरी बार फाइनल में पहुंचेगा भारत!
2007 से लेकर अब तक टीम इंडिया दो बार फाइनल में पहुंच चुकी है। पहला खिताब जीतने के बाद 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को खिताबी मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं कैरेबियाई टीम दूसरी बार फाइनल खेलने की कोशिश करेगी। इस टीम ने 2012 में यह खिताब जीता था।
हेड टू हेड
जहां तक भारत और वेस्टइंडीज की बात है तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक वर्ल्ड कप में चार मुकाबले हुए हैं और दोनों ने ही दो-दो मैच जीते हैं। वर्ल्ड कप के इस सीजन की बात की जाए तो अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मात खाने के बाद 2007 में हुए पहले टी-20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है।