विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की किडनी फ़ेल, एम्स में हैं भर्ती इलाज जारी…

0
555

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उनकी किडनी फेल है और एम्स में डायलिसिस चल रहा है. सुषमा स्वराज ने कहा कि एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए टेस्ट चल रहा है. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण उनकी रक्षा करेंगे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खुद ट्वीट कर अपना हेल्थ अपडेट दिया है.

विदेश मंत्री को सात नवंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था और वहां डॉक्टरों की एक टीम उनका ध्यान रख रही है. सुषमा को अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया है.
इससे पहले एम्स के सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि, उनकी हालत स्थिर है. डायबिटीज की पुरानी बीमारी के कारण उनकी किडनी में दिक्कतें आ रही हैं. उनका डायलिसिस किया जा रहा है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिन तक वह अस्पताल में ही रहेंगी.

सुषमा स्वराज पिछले 20 सालों से मधुमेह से पीड़ित हैं. बीजेपी की 64 वर्षीय इस नेता को अप्रैल में भी एम्स में भर्ती किया गया था. तब उन्हें न्यूमोनिया और अन्य दिक्कतें थीं. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here