शोणितपुर। असम के शोणितपुर जिला मुख्यालय शहर तेजपुर से 15 किलोमीटर दूर मिलनपुर बिंदुकुरी में गुरुवार की देर शाम लगभग 08 बजे के आसपास एमकेआई-30 सुखोई विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में मौजूद दोनों पायलट समय रहते निकलने में सफल बताए गए हैं। हालांकि दोनों को काफी चोटें आई हैं। सूत्रों ने बताया है कि सुखोई विमान नियमित अभ्यास उड़ान पर था। तेजपुर वायु सेना के हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ देर बात ही यह हादसा हुआ। धान के खेत में विमान के गिरने के बाद ही उसमें अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरा विमान धूं-धूं कर जल गया।
मौके पर एयर फोर्स और स्थानीय पुलिस, जिला प्रशासन की टीम पहुंचकर मामले की छानबीन में गए हैं। विमान धान के खेत में गिरा है। स्थानीय नागरिक खेत में पानी के बीच फंसे दोनों पायलटों को बचाने में जुट गए। दोनों पायलट मिट्टी में पुरी तरह से धंस गए थे। स्थानीय लोगों ने बताया है कि एक पायलट के पैर में गंभीर चोट लगने की जानकारी मिली है।
मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक सहायता मुहैया कराया गया है।