लखनऊ : एक स्कूल वैन बस से भिड़ी, तीन छात्राएं घायल

0
560

राजधानी लखनऊ के समतामूलक चौराहे पर सोमवार सुबह उल्टी दिशा से आ रही स्कूल वैन सामने से आ रही रोडवेज बस से भिड़ गयी। वैन में सवार 3 बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायल बच्चों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में शामिल तीनों छात्राएं महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज की है। घटना के बाद ड्राइवर भाग निकला।

प्रत्यशदर्शियों का कहना था की वैन ड्राइवर गलत दिशा से आ रहा था। गनीमत थी कि गाजीपुर डिपो की बस की रफ्तार ज्यादा तेज नहीं थी वर्ना यह हादसा और बड़ा हो जाता। घायल छात्रा सुहाना खान ने बताया कि अचानक बस से टक्कर हो गयी। लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। वैन ड्राइवर को भी चोट लगी है।

दहशत में बच्चे
टक्कर लगने से बच्चे लहूलहन हो गए। दहशत में आए बच्चों को पुलिस ने शांत कराया और उनके अभिभावकों से बात करायी। कुछ देर में ही अभिभवक वहां पहुंच गए। घायल बच्चों की हालत ठीक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here