बड़ी खबर : SSC सीजीएल 2016 की परीक्षा रद्द, दोबारा होगी परीक्षा, पढ़े पूरी खबर…

0
574

इलाहाबाद। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (सीजीएल) 2016 टीयर-1 दोबारा आयोजित कराने का फैसला लिया है। शुक्रवार को इसके लिए एसएससी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। परीक्षा का आयोजन 27 अक्टूबर को होगा।
दोबारा परीक्षा कराने के पीछे एसएससी ने प्रशासनिक कारण बताया है। सीजीएल 2016 का आयोजन 27 अगस्त और 11 सितंबर को किया गया था। परीक्षार्थियों के कुल 43 बैच बनाए गए थे जिसमें 14.99 लाख परीक्षार्थियों ने शिरकत की थी।
इसके लिए 96 शहरों में 415 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। आयोग की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार दोबारा होने वाली परीक्षा में केवल सेकेंड बैच के सेकेंड शिफ्ट के परीक्षार्थियों को ही शामिल किया जाएगा।

एसएससी ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए साफ किया है कि टीयर-1 के रिजल्ट 8 नवंबर काे जारी होने के बाद टीयर-2 की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। इस परीक्षा के लिए आयोग ने तीस नवंबर से दो दिसंबर तक की संभावित तिथि तय की है। तिथियों की अंतिम घोषणा आयोग बाद में करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here