कन्या भू्रण हत्या से निपटेंगे सख्ती से लेकिन मानसिकता भी बदलनी चाहिए : अखिलेश

0
839

 लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कन्या भू्रण हत्या की भत्र्सना करते हुए आज कहा कि सरकार इससे सख्ती से निपटेगी लेकिन मानसिकता में भी बदलाव की जरूरत है।
 अखिलेश ने ‘एचटी वूमन एवार्ड 2016 कार्यक्रम में कहा, ”राज्य सरकार कन्या भू्रण हत्या की घटनाओं से सख्ती से निपटेगी और इस संबंध में मौजूद नियम कानूनों का कठोरता से पालन सुनिश्चित कराएगी।
 उन्होंने कहा कि मानसिकता में भी बदलाव लाने की आवश्यकता है। लडकियां परिवार की शक्ति होती हैं। हम भूल नहीं सकते कि वे नारी शक्ति का प्रतीक होती हैं।
 कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मौजूद उनकी पत्नी लोकसभा सांसद डिम्पल यादव ने भी कहा, ”महिलाओं के प्रति सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता है।
 अखिलेश ने अपनी सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि बालिकाओं को कन्या विद्या धन उपलब्ध कराया गया ताकि वे अपनी आगे की पढाई जारी रख सकें। प्रदेश सरकार की ओर से विद्यार्थियों को दिए गए 17 लाख लैपटाप में से बडी संख्या में लैप टाप छात्राओं को दिए गए।
 उन्होंने बताया कि समाजवादी पेंशन योजना के जरिए परिवार की महिला मुखिया के खाते में हर महीने सीधे 500 रूपए की सहायता दी जा रही है। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने ले जाने के लिए 102 एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है।
 अखिलेश ने कहा कि 1090 वीमेन पावर लाइन के जरिए महिला उत्पीडन के लाखों मामले निपटाए जा चुके हैं। राज्य सरकार महिलाओं को यश भारती और रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित कर रही है।
 कार्यक्रम की एक प्रतिभागी ने जब राजधानी में सडक किनारे महिला शौचालयों की कमी की ओर ध्यान दिलाया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का निपटारा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here